Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की महिला हेड कांस्टेबल ने अपने आप को ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बॉथरूम में हुई. इससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस और CISF अधिकारियों का कहना है कि मृतक महिला की पहचान किरण के रूप में हुई है. अभी तक की जांच में यह आत्महत्या का मामला ही लग रहा है. वहीं पुलि स इसकी हर एंगल से जांच चल रही है.
क्या है मामला?
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके तपरंत बाद पुलिस और CISF अधिकारियों की टीम मौके पर जुट गई. वहीं महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार, हेड कांस्टेबल किरण ने CISF द्वारा जारी की गई सर्विस पिस्टल से ही खुद को गोली मारी है. यह घटना एयरपोर्ट के अंदर ही हुई है. गोली की आवाज जैसे ही आई तैसे ही सभी स्टाफ मौके पर पहुंचे गए, लेकिन तब तक हेड कॉंस्टेबल की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- सभी कार्यस्थलों पर POSH सख्ती से किया जाए लागू, धरने पर बैठी महिलाओं की मांग
अभी नहीं पता महिला के हत्या का कारण
अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि महिला कांस्टेबल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. वहीं पुलिस इस हत्या के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है. साथ ही मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. CISF अधिकारियों इस घटना पर काफी दुख जताया है. वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार करें और कारणों की समीक्षा करें.