Jhajjar News: कोविड को लेकर झज्जर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट मोड आ गया है. रविवार को झज्जर के नागरिक अस्पताल में कोविड डिप्टी डारेक्टर डॉ. सुरेश पहुंचे और कोविड संबधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डिप्टी डारेक्टर ने सभी डॉक्टर्स की एक बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए. जिले में अब तक 15 के रैपिड टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अब तक कोई भी केस कोराना वायरस का सामने नहीं आया है. जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से काविड को लेकर सैंपलिंग का कार्य शनिवार से शुरू किया गया है.
नहीं मिला कोई पॉजिटिव
झज्जर में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैपिड टेस्ट के लिए अस्पताल में अलग से काउंटर लगाए गए हैं. जिले भर में अब तक कुल 15 लोगों के कोविड सैंपलिंग लिए जा चुके हैं. कोरोना वायरस जांच के लिए अस्पताल में अब तक 15 लोगों के रैपिड टेस्ट किए जा चुके हैं. सभी की रिपोर्ट अभी तक निगेटिव ही आई है, जिले में शनिवार को कुल 9 रैपिड टेस्ट 5 झज्जर और 4 बहादुरगढ़ में किए गए थे. आज सुबह से झज्जर जिले में 6 कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग ली जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में किसानों की निजी जमीन पर अवैध माइनिंग, मुआवजा व जुर्माना की मांग
कोविड से लड़ने के लिए किए गए इंतजाम
डिप्टी डारेक्टर ने झज्जर नागरिक अस्पताल का दौरा कर काविड को लेकर की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. डॉ. सुरेश ने झज्जर नागरिक अस्पताल में ऐंबुलेंस सुविधा, टेस्ट किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और डॉक्टर्स को जरूरी निर्देश दिए. डिप्टी डारेक्टर डॉ. सुरेश ने कहा कि आज अस्पताल का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोबारा से कोविड के आने के चलते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डारेक्टर के आदेश पर प्रदेश भर में डिप्टी डारेक्टरर्स की जिलों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ड्यूटी लगाई है. उसी के तहत आज झज्जर में निरीक्षण किया गया है. कोविड से बचाव और किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए झज्जर में सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि झज्जर में सभी को कोविड से निपटने के लिए डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दे दी गई है. वहीं अभी तक झज्जर में कोई भी कोविड पेसेंट नहीं है और अगर होता है तो उसके लिए हर प्रकार व्यवस्था यहां पर की गई है. साथ ही अगर कोविड के केस बढ़ते नजर आए तो और व्यवस्थाओं का विस्तार किया जाएगा.
Input- सुमित कुमार