Delhi Politics: दिल्ली में एक घंटे की बिन मौसम बारिश ने राजधानी की सड़कों पर जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा कर दी. इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रेखा गुप्ता सरकार पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 30 मई तक नालों की सफाई का दावा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि जमीनी स्तर पर कोई काम शुरू ही नहीं हुआ.
देवेंद्र यादव ने तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि एक घंटे की बारिश ने दिल्ली को डुबो दिया और सरकार अब जागी है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तीन महीने में केवल वादे किए, लेकिन उन पर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सिर्फ बयानबाजी से जनता की परेशानियां खत्म नहीं होतीं. कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार केवल पॉश कॉलोनियों जैसे मजनू का टीला और गोल्फ लिंक पर ध्यान दे रही है, जबकि दिल्ली की जेजे कॉलोनियों, अनधिकृत बस्तियों और आम जनता के इलाकों में जलभराव की विकराल समस्या को पूरी तरह नजर अंदाज किया जा रहा है. उनका कहना था कि असली दिल्ली तो वहीं रहती है, जिसे हर साल बारिश में डूबने के लिए छोड़ दिया जाता है.
देवेंद्र यादव ने बीजेपी की दिल्ली सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि यह ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ भी विकास को सिर्फ कागजों तक सीमित रखे हुए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जानती थी कि मानसून हर साल आता है, फिर भी नालों की सफाई समय पर नहीं की गई. कांग्रेस नेता ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की याद दिलाई और कहा कि उनके समय में मई के मध्य तक सफाई पूरी हो जाती थी. हमारी सरकार में नालों की सफाई समय पर होती थी, इसलिए बारिश में जलभराव की नौबत नहीं आती थी.
आखिर में उन्होंने यह भी कहा कि 22 मार्च को पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा था कि जलभराव हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. सरकार सिर्फ बयान देती है, जिम्मेदारी से भागती है. यह आवाज राजधानी के हर उस नागरिक की है जो हर बार बारिश में भीगता है, जूझता है और उम्मीद करता है कि अगली बार हालात कुछ बेहतर होंगे
ये भी पढ़िए - अब छोटे प्लॉट पर भी लगेगा उद्योग, GDA की नई योजना से मिलेगा व्यापार को बढ़ावा