Aaj Ka Rashifal 1 February 2024: ज्योतिषशास्त्र में 12 राशियों का उल्लेख किया गया है. आज नए साल यानी 1 फरवरी 2024 वीरावार के दिन किस राशि के लिए कितना खास और सामान्य रहेगा. आइए जानते हैं सबका राशिफल.
मेष राशि (Aries)- आज का दिन आपरे लिए खास रहेगा. कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी, वहीं मानसिक शांति भी मिलेगी. काम और निजी जीवन में संतुलन रहेगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा.
वृषभ राशि (Taurus)- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा. घर में खुशियों का आगमन होगा. वहीं मन आ रही परेशानी और चिंता खत्म होगी. लंबे समय से अटके हुए सभी काम पूरे होंगे.
मिथुन राशि (Gemini)- आज का दिन खास रहेगा. मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, वहीं काम को लेकर चल रही परेशानियों का समापन होगा. संपत्ति और वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि (Cancer)- आज का दिन अच्छा रहेगा. प्रेम से बात करेंगे और साथ ही अपनी रुचि को लेकर काम करने के बारे में सोचेंगे. मन को शांत रखकर काम करने की जरूरत है.
सिंह राशि (Leo)- आज का दिन आपका आत्मविश्वास से भरा रहेगा, जिससे कामों में सफलता हासिल होगी और साथ ही वृद्धि होगी. वहीं संयम रखकर और अपनी वाणी पर ध्यान देने की भी जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: 13 साल में सबसे कम रहा आज का तापमान, जानें क्या कल होगी बारिश
कन्या राशि (Virgo)- आज का दिन आपके बिजनेस में इजाफा लेकर आएगा, धन लाभ होगा और साथ ही कामों में सफलता मिलेगी. वहीं जीवन में बदलाव भी आ सकता है. परिजनों का साथ मिलेगा.
तुला राशि (Libra)- आज का दिन खास रहेगा, मन शांत और प्रसन्न रहेगा. सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत है. प्यार, करियर, नौकरी, बिजनेस में भाग्य साथ देने वाला है. वहीं जीवन में आ रही बाधाएं खत्म होगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- आज का दिन जीवन में सफलता लेकर आएगा, जीवन में नई सीढ़ियां चढ़ने का समय आ गया है. वहीं मन को शांत रखकर काम करने की खास जरूरत है. जिम्मेदारियां और चुनौतियां भी बढ़ने वाली है.
धनु राशि (Sagittarius)- आज का दिन मन को शांत रखकर काम करने और अपनी जिम्मेदारियों को सही से निभाने का समय है. ऑफिस में काम को लेकर जिम्मेदारियां बढ़ेगी, विवाद में न पड़े.
मकर राशि (Capricorn)- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. जीवन में आ रहे उतार-चढ़ाव का दौर बढ़ने वाला है. सेहत पर ध्यान दें, नौकरी, कारोबार में ध्यान से काम करने औप लेनदेन को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.
कुंभ राशि (Aquarius)- आज का दिन अपने परिजनों के लेकर खास ध्यान देने की जरूरत है. सेहत पर खास ध्यान दें और मन को शांत रखने की खास जरूरत है. जीवन में जल्द खुशियां लौटेगी.
मीन राशि (Pisces)- आज का दिन खास और शुभ रहेगा. नौकरी और काम के क्षेत्र में किए गए काम में सफलता मिलेगी और साथ ही धन लाभ होगा. संतान पक्ष से खुशियां मिलेगी.