trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02020667
Home >>डिवोशन

Ram Mandir: दिल्ली में नए साल से शुरू होगा हर शहर अयोध्या, घर-घर अयोध्या अभियान, जानें इसकी खासियत

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर के शुभारंभ को भारत में एक अविस्मरणीय दिन बनाने और उस दिन देशभर में दीपावली मनाये जाने के विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में दिल्ली के कुछ प्रमुख व

Advertisement
Ram Mandir: दिल्ली में नए साल से शुरू होगा हर शहर अयोध्या, घर-घर अयोध्या अभियान, जानें इसकी खासियत
Renu Akarniya|Updated: Dec 20, 2023, 07:34 PM IST
Share

Delhi News: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर के शुभारंभ को भारत में एक अविस्मरणीय दिन बनाने और उस दिन देशभर में दीपावली मनाये जाने के विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में दिल्ली के कुछ प्रमुख व्यापारी नेताओं की एक प्रारंभिक बैठक बुलाई. 

इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रांत कार्यवाह भारत, विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता, भाजपा के दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष  सतीश गर्ग विशेष रूप से मौजूद थे. वहीं CAIT के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन्न आहूजा, प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर एवं सतेंद्र वाधवा, कैट के संगठन मंत्री राजीव बत्रा, कैट संरक्षक सुरेश बिंदल, कैट दिल्ली चेयरमैन सुशील गोयल, उपाध्यक्ष रणजीत खारी, मुकेश तुली एवं कोषाध्यक्ष अंकुश वोहरा समेत दिल्ली के विभिन्न प्रमुख व्यापारी संगठनों के 50 से अधिक व्यापारी नेता मौजूद थे.

इस बैठक में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल एवं उत्तर पूर्वी राज्यों के कैट के संयोजक प्रकाश बैद विशेष रूप से शामिल हुए. सभी उपस्थित व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अभियान को पूर्ण समर्थन देने और दिल्ली समेत देशभर में आगामी एक जनवरी से हर शहर अयोध्या, घर-घर अयोध्या राष्ट्रीय अभियान शुरू करने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: Badlav Yatra: 2014 से किसानों के साथ हो रही ज्यादती, हरियाणा सरकार को नहीं कोई मतलब

बैठक में विचार किया गया कि दिल्ली समेत देशभर में एक जनवरी से कैट द्वारा हर शहर अयोध्या, घर-घर अयोध्या अभियान के अंतर्गत निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकने की योजना को अंतिम रूप दिया जाएं. 

1. बाजारों और रिहायशी इलाकों में राम फेरी निकालना.
2. सभी क्षेत्रों के व्यापारी संगठनों के साथ राम संवाद कार्यक्रम के जरिये लोगों से संवाद कर इस अभियान से जोड़ना.
3. बाजारों में होर्डिंग भी लगाए जाएं और दुकानों और वाहनों पर श्रीराम मंदिर के स्टीकर, पोस्टर आदि लगाना और राम कार्ड वितरित करना.
4. अधिकतम बाजारों एवं व्यापारियों के घरों की कॉलोनियों में राम चौकी आयोजित कर प्रभु श्रीराम के भजन कार्यक्रम का आयोजन करना.
5 .22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाजारों में आकर्षक रोशनी करना.
6. दिल्ली में अनेक स्थानों पर श्रीराम मंदिर के मॉडल एवं चित्र रखकर अयोध्या के आयोजन को बड़ी एलईडी के जरिए लोगों को सीधा प्रसारण दिखाने की भी व्यवस्था करना और उस दिन विश्व हिंदू परिषद द्वारा तय किए गए सभी कार्यक्रमों को दिल्ली में आयोजित करना.
7. 22 जनवरी को अपने घरों में रोशनी करना, रंगोली बनाना समेत पूजा करना.
8. राम मंदिर के मॉडल को दिल्ली के व्यापारियों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना. कैट इस संबंध में विभिन्न निर्माताओं से बातकर राम मंदिर के मॉडल उपलब्ध कराएगा, जिनके साइज एवं कीमत कल तक सभी को भेज दी जाएगी.

उपरोक्त सभी कार्यक्रमों को तय करने के लिए कैट दिल्ली के सभी क्षेत्रों के व्यापारिक संगठनों का एक बड़ा राम संवाद कार्यक्रम जल्द ही आयोजित किया जाएगा. जिसमें उस अभियान को बेहद जोरशोर से दिल्ली में चलाने के लिए सभी व्यापारी नेताओं के साथ संवाद किया जाएगा. साथ ही राम भजनों का एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजित होगा.

Input: Rishabh Goel

Read More
{}{}