Guru Pushya Yog 2024: हिंदू धर्म में 25 जनवरी का खास महत्व माना गया है. इस दिन पौष पूर्णिमा के साथ कई अद्भुत योग बनने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ऐसे योग कई सालों के बाद बनते हैं. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग के साथ-साथ गुरु पुष्य योग भी बनने जा रहे हैं.
ज्योतिष के अनुसार, इस खास अवसर पर भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. ऐसा करने से परिवार में शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसी के साथ 25 जनवरी के दिन घर में इन चीजों को लाने से व्यक्ति को पैसों की तंगी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है. तो चलिए जानते हैं कि 25 जनवरी को कौन सी चीजें घर लाने से शुभ फलों का प्राप्ति होती है…
ये भी पढ़ेंः Budh Gochar 2024: बुध ग्रह चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत, करियर में मिलेगी बड़ी तरक्की
गुरु पुष्प नक्षत्र में घर लाएं ये चीजें
20 जनवरी, 2024 को गुरु पुष्प नक्षत्र योग के वक्त चने की दाल, सोना-चांदी, वाहन-प्रापर्टी और पूजा-पाठ से जुड़ी चीजों को खरीदने से लाभ प्राप्त होता है. इस दिन चने की दाल गुरु से जुड़ी होती है, जिससे मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती है. किसी भी शुभ कार्य के वक्त सोनी-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. क्योंकि, सोना-चांदी सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसी के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. इसलिए इस दिन सोने-चांदी का सिक्का खरीदना चाहिए.
गुरु पुष्प नक्षत्र के दिन करें ये पाठ
ज्योतिष के अनुसार, अगर आप किसी कारण वर्ष इस खास अवसर पर कोई चीज खरीदकर घर लाने में आसमर्थ हैं तो लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा करने से श्री सूक्त का पाठ करने से घर और परिजनों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
25 जनवरी का अद्भुत योग, जानें शुभ मुहूर्त
ज्योतिष के अनुसार, 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, रवि, प्रीति योग के साथ गुरु पुष्य योग बनने जा रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहने वाला है और रवि योग सुबह 7 बजकर 13 मिनट से लेकर 8 बजकर 16 मिनट तक रहने वाला है. इसके साथ ही गुरु पुष्य और अमृत सिद्धि योग सुबह 8 बजकर 16 मिनट से लेकर 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट तक रहने वाला है.