Delhi News: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी पहल की गई है. अब मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल पार्सल लॉकर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से यात्री अपने पर्सनल सामान को कुछ समय के लिए सुरक्षित रख सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा यह सुविधा नवंबर 2023 में शुरू की गई थी और अब तक इसका अच्छा खासा उपयोग देखा गया है.
यात्री लॉकर में रख सकते हैं सामान
DMRC के अनुसार, इस सुविधा के शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 75,000 यात्रियों ने इन लॉकरों का इस्तेमाल किया है. यह लॉकर दिल्ली-एनसीआर के 226 मेट्रो स्टेशनों पर लगाए गए हैं, जहां कुल मिलाकर करीब 19,200 डिजिटल लॉकर उपलब्ध हैं. हर स्टेशन पर औसतन 83 से 90 लॉकर लगाए गए हैं, जो अलग-अलग आकार के सामान को रखने के लिए उपयुक्त होते हैं. जैसे छोटे बैग, मध्यम आकार के डिब्बे या बड़े पार्सल. डिजिटल लॉकर पूरी तरह से तकनीक आधारित हैं.
ये भी पढ़ें- मासूम की दर्दनाक मौत, चूजों के पीछे भागते हुए तालाब में डूबा 3 साल का मयंक
अपने स्टेशन पर सामान कर सकते हैं प्राप्त
इसे खोलने के लिए एक यूनिक पिन कोड का यूज किया जाता है, जो बुकिंग के समय मोबाइल पर भेजा जाता है. इन लॉकरों में किसी भी तरह की चाबी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जिससे इनकी सुरक्षा और सुविधा दोनों बेहतर हो जाती हैं. यह पहल मेट्रो के "मोमेंटम 2.0" ऐप और ई-कॉमर्स सेवाओं के विस्तार का हिस्सा है, जिससे यात्री सफर के दौरान ही ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और अपने गंतव्य स्टेशन पर सामान प्राप्त कर सकते हैं.