trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02680356
Home >>Delhi-NCR-Haryana

होली और जुमे की नमाज पर सुरक्षा कड़ी, दिल्ली पुलिस ने तैनात किए 25 हजार जवान

Delhi Ramzan Guidelines: होली के दिन यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस मिलकर कई जगह नाकेबंदी करेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने, लालबत्ती पार करने और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.  

Advertisement
होली और जुमे की नमाज पर सुरक्षा कड़ी, दिल्ली पुलिस ने तैनात किए 25 हजार जवान
होली और जुमे की नमाज पर सुरक्षा कड़ी, दिल्ली पुलिस ने तैनात किए 25 हजार जवान
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 14, 2025, 07:09 AM IST
Share

Holi 2025: होली के रंगों और जुमे की नमाज के साथ आज का दिन खास बन गया है. देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं रमजान के पाक महीने में इस बार जुमे की नमाज भी इसी दिन अदा की जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और लोग शांतिपूर्वक त्योहार मना सकें.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है, जहां ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 पुलिस जिलों में विशेष गश्त के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर पर उन इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है, जहां होली का विशेष आयोजन होता है या बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होते हैं. पूर्वोत्तर जिले में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्रोन की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है और सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है.

सामुदायिक सहयोग पर जोर
त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की ग़लतफहमी या अफवाह न फैले, इसके लिए दिल्ली पुलिस विभिन्न समुदायों के साथ लगातार संवाद कर रही है. बाजार कल्याण संघ (एमडब्ल्यूए) और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ बैठकें की जा रही हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होली और रमजान की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण सभी पक्ष पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और प्रशासन के साथ संपर्क में हैं.

शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होगी सख्त कार्रवाई
होली के दिन यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह नाकेबंदी करेगी. पुलिस की विशेष टीम शराब पीकर गाड़ी चलाने, लालबत्ती पार करने और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी. पुलिस ने चेतावनी दी है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. ऐसा करने पर न केवल तीन महीने की जेल हो सकती है, बल्कि वाहन का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा, लापरवाही से गाड़ी चलाने, दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी और स्टंट बाइकिंग पर भी नजर रखी जाएगी.

शांति और सौहार्दपूर्ण त्योहार की अपील
पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे होली और नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. इस बार दिल्ली पुलिस ने न सिर्फ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, बल्कि समुदायों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की पहल भी की है. अब यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे नियमों का पालन करें और त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं.

ये भी पढ़िए-  फ्री सिलेंडर पर टकराव के बीच वीरेंद्र सचदेवा ने AAP को दिखाया उसका 'भविष्य'

Read More
{}{}