trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02699311
Home >>Delhi-NCR-Haryana

DMRC New Corridors: दिल्ली मेट्रो फेज 5 में 18 नए कॉरिडोर शामिल, मयूर विहार फेज-3 को मिलेगी नई कनेक्टिविटी

Metro Phase 5: 206 KM लंबे पांचवे फेज को लेकर काम शुरू हो गया है. इसमें कुल 18 कॉरिडोर बनाए जाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखकर इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मांगी है.

Advertisement
DMRC New Corridors: दिल्ली मेट्रो फेज 5 में 18 नए कॉरिडोर शामिल, मयूर विहार फेज-3 को मिलेगी नई कनेक्टिविटी
Deepak Yadav|Updated: Apr 01, 2025, 08:20 AM IST
Share

DMRC Update: दिल्ली मेट्रो के फेज 4 का काम लगभग 60 फीसदी पूरा हो चुका है. इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने फेज 5 की तैयारी शुरू कर दी गई है. फेज 5 के तहत 18 कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इन 18 कॉरिडोर में से एक मयूर विहार फेज 3 से लेकर लोनी बॉर्डर तक होगा, जो 21 किलोमीटर का होगा. अभी मयूर विहार फेज 3 के पास रहने वाले लोग ज्यादातर अशोक नगर, मयूर विहार एक्सटेंशन या नोएडा सेक्टर 15 से मेट्रो सेवाएं लेते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखकर इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मांगी है. 

इस काम को दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में फेज 4 के शेष 15.8 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर शामिल किए गए हैं, जिसमें इंद्रप्रस्थ से सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर, एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज कॉरिडोर शामिल हैं. दूसरे चरण में 15 कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है. मयूर विहार फेज तीन से शास्त्री पार्क के बीच लाइट मेट्रो के निर्माण के लिए 2014 में डीपीआर तैयार की गई थी. ऐसे में अब इसे लोनी बॉर्डर तक बढ़ाने का विचार है.  इसलिए इन तीनों कॉरिडोर की डीपीआर फिर से बनाने की जरूरत पड़ेगी. 

फेज 5 का कुल लंबाई लगभग 206 किलोमीटर होगी, जिसमें लगभग 115 किलोमीटर एलिवेटेड और बाकी अंडरग्राउंड होगा. इस फेज में लगभग 128 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें से 79 स्टेशन एलिवेटेड होंगे और बाकी अंडरग्राउंड होंगे. फेज 5 (ए) में उन 3 कॉरिडोर को रखा गया है, जिनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार है.

फेज 5 का सबसे लंबा कॉरिडोर राजा नाहर सिंह से पलवल के बीच 24 किलोमीटर का बनेगा. इसके अलावा इंद्रप्रस्थ से  आरकेपुरम 9.5 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक बिछाया जाएगा. इसके अलावा नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद (5.1 KM ), नजफगढ़ से नांगलोई (13 KM), बहादुरगढ़ से असौध (8 KM), द्वारका सेक्टर 21 से गुरुग्राम के उद्योग विहार (11 KM) तक मेट्रो का विस्तार होगा. वहीं मायापुरी भविष्य में कश्मीरीगेट से जुड़ेगा. यव ट्रैक 12 KM लंबा होगा. इसके अलावा सीजीओ कॉम्प्लेक्स से सूर्या विहार (फरीदाबाद) तक 18 किलोमीटर तक मेट्रो का विस्तार प्रस्तावित हैं. 

Read More
{}{}