trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02775084
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: चोरी का जुनून या नशे की मजबूरी? 18 मामलों में वांछित चोर गिरफ्तार

Punjabi Bagh News: पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग थाने के पुलिस टीम ने घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की पांच इन्वर्टर बैटरी, एक पानी का मीटर, एक पानी की मोटर और एक कार बैटरी बरामद की है.

Advertisement
Delhi News: चोरी का जुनून या नशे की मजबूरी? 18 मामलों में वांछित चोर गिरफ्तार
Delhi News: चोरी का जुनून या नशे की मजबूरी? 18 मामलों में वांछित चोर गिरफ्तार
Zee News Desk|Updated: May 27, 2025, 01:10 PM IST
Share

दिल्ली: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो अपनी नशे की लत के चलते अपराध की राह पर चल पड़ा था. आरोपी महमूद उर्फ साहिल अली जो जहांगीर पुरी की मस्जिद वाली गली का रहने वाला है. अब तक 18 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. उसकी गिरफ्तारी से पंजाबी बाग में हुई छह चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है.

दरअसल, पंजाबी बाग थाने में एक घर से इन्वर्टर बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर से बैटरी चुरा ले गया. पुलिस ने तुरंत एक जांच टीम गठित की और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच में एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई, जो पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा था. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जहांगीर पुरी स्थित आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चोरी की गई पांच इन्वर्टर बैटरियां, एक पानी का मीटर, एक पानी की मोटर और एक कार बैटरी बरामद की गई है.

डीसीपी पश्चिमी जिला विचित्र वीर ने बताया कि महमूद उर्फ साहिल एक गंभीर नशे की लत का शिकार है. नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह लगातार चोरी और सेंधमारी करता था. पहले भी वह कई बार पुलिस की पकड़ में आ चुका है, लेकिन हर बार छूटकर फिर से अपराध करने लग जाता था. इस गिरफ्तारी के बाद न केवल कई चोरी के मामलों का समाधान हुआ है, बल्कि इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कहां-कहां और किन लोगों के साथ मिलकर चोरी की घटनाएं अंजाम दी हैं. इस घटना से साफ है कि नशा न केवल व्यक्ति को बर्बाद करता है, बल्कि समाज की शांति को भी छीन लेता है. पुलिस की सतर्कता और मेहनत से आज एक और अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचा है. अब जरूरत है कि ऐसे युवाओं को नशे से दूर रखकर सही राह पर लाने के प्रयास किए जाएं.

इनपुट- राजेश कुमार

ये भी पढ़िए- पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारकर घसीटने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत

Read More
{}{}