Delhi News: DU के लक्ष्मी बाई कॉलेज में गोबर की पोताई से उपजा विवाद अभी खत्म हुआ भी नहीं था कि अब पानी की किल्त को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन होने लगा. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पानी की किल्लत को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया. NSUI DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने छात्रों के साथ हाथ में मटके लेकर VC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारी छात्रों ने मटका फोड़ प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारे लगाए.
छात्रों ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया
उत्तरी दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में छात्रों द्वारा मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया है. एनएसयूआई के DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने हाथ में मटके लेकर नॉर्थ कैंपस में जगह-जगह पानी भर कर रखना शुरू कर दिया. जब छात्रों ने VC ऑफिस का रुख किया तो यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से गेट नंबर 4 को बंद कर दिया गया, जिसके बाद छात्रों ने गेट पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद छात्रों ने VC ऑफिस के बाहर मटके फोड़ते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने कहा कि उन्हें साइंस फैकल्टी से पानी की किल्लत की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर वह साइंस फैकल्टी में पानी के मटके रखने के लिए जा रहे थे. DU प्रशाशन जिन्हें रखना नहीं दिया इस बात से नाराज होकर तमाम छात्रों ने मटका फोड़ प्रदर्शन वाइस चांसलर के ऑफिस के बाहर किया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम का रेलवे रोड चौराहा होगा ट्रैफिक फ्री, GMDA ने शुरू की योजना
प्रदर्शन जारी रहेगा
फिलहाल NSUI की तरफ से किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत कराया है. वहीं NSUI प्रदर्शनकारी छात्रों की तरफ से कहा गया कि यदि जल्द पानी की किल्लत पूरी नहीं हुई तो यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगी. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रोजेक्ट के तहत क्लास रूम की दीवार पर गोबर पोतने का ममला सामने आया है. इस मामले को लेकर काफी छात्रों में काफी नाराजगी थी.
Input- Nasim Ahmad