trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02397624
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi: DU में 'मानवता के लिए रामचरितमानस' विषय पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन

Delhi News: DU में 'मानवता के लिए रामचरितमानस' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें केंद्रीय संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शिरकत की. 

Advertisement
Delhi: DU में 'मानवता के लिए रामचरितमानस' विषय पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन
Divya Agnihotri|Updated: Aug 24, 2024, 10:34 AM IST
Share

Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में के हिंदू अध्ययन केंद्र ने संस्कृति संज्ञान के सहयोग से 'मानवता के लिए रामचरितमानस' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया. राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने धर्म गंथों के महत्व के बारे में बताया.  

मानवता के लिए रामचरितमानस' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य विद्वानों और विशेषज्ञों को रामचरितमानस की सांस्कृतिक, सामाजिक और समकालीन प्रासंगिकता पर चर्चा में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करना है. सम्मेलन की शुरुआत उद्घाटन भाषण के साथ हुई, जिसमें छह समानांतर तकनीकी सत्र रख गए. साथ ही कार्यक्रम में 70 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए. 

ये भी पढ़ें- Rohtak PGI में  रेजिडेंट डॉक्टरों की पूर्ण हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बंद

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में रामचरितमानस के स्थायी महत्व पर प्रकाश डाला. गजेंद्र सिंह शेखावत ने रामचरित मानस को जीवन की चुनौतियों से निपटने और आधुनिक समय में इसकी प्रासंगिकता पर जोर देने के लिए एक मार्गदर्शक बताया. गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह भी बताया कि कैसे रामचरितमानस की शिक्षाओं ने भारत के ज्ञान को दुनिया भर में फैलाया है. उन्होंने दैनिक जीवन में इसके सिद्धांतों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया. 

सम्मेलन संयोजक और हिंदू अध्ययन की संयुक्त निदेशक प्रेरणा मल्होत्रा ​​ने हिंदू अध्ययन केंद्र के मिशन पर बात की, जिसका उद्देश्य हिंदू धर्म की सार्वभौमिक समझ को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के दौरान, संस्कृति संज्ञान के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप कुमार सिंघल ने 'मानस के मोती' पुस्तक का विमोचन किया, जो प्रबंधन रणनीतियों और वैवाहिक सलाह जैसे विषयों पर रामचरितमानस की अंतर्दृष्टि का पता लगाती है.

दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉलेज के डीन बलराम पाणि ने नेतृत्व, संचार और प्रबंधकीय कौशल पर इसकी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए 'विकसित भारत 2047' के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में रामचरितमानस की भूमिका पर चर्चा की.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}