Dushyant Chautala: हरियाणा की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा सरकार के बजट को नई बोतल में पुरानी शराब करार दिया, वहीं कांग्रेस को नेतृत्व संकट से जूझती पार्टी बताया. चौटाला का यह बयान हरियाणा की सियासत में नए समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है.
'सरकार केवल कागजों में कर रही विकास'
दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में विकास केवल कागजों में हो रहा है. हकीकत में हरियाणा की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां हरियाणा को कर्ज के दलदल में धकेल रही हैं. किसानों से लेकर व्यापारी तक हर वर्ग परेशान है, लेकिन सरकार केवल प्रचार करने में व्यस्त है. उन्होंने गेहूं खरीद प्रक्रिया का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार की बदइंतजामी का आलम यह है कि गेहूं खरीद सीजन शुरू होने को है, लेकिन अभी तक टेंडर जारी नहीं हुए हैं. मुख्यमंत्री को खुद ठेकेदारों के साथ बैठक करनी पड़ रही है, जो उनकी कमजोर स्थिति को दर्शाता है.
कांग्रेस खुद संभल नहीं पा रही, जनता की आवाज क्या उठाएगी
कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी अपना नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पा रही. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सीएम बदल गया, दिल्ली में नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होंगे और वहां भी नया मुख्यमंत्री बन जाएगा, लेकिन कांग्रेस अब तक नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है, उन्होंने इशारों-इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में एक ही व्यक्ति की चलती है, जिसके कारण पार्टी गर्त में जा रही है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि जब पार्टी खुद अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर पा रही, तो वह प्रदेश की जनता के हक की लड़ाई कैसे लड़ेगी.
किसानों के साथ धोखा कर रही है आम आदमी पार्टी
दुष्यंत चौटाला ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि पंजाब में किसानों पर पुलिस की बर्बरता ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी किसानों के समर्थन का ढोंग करती थी, वही अब उन पर लाठीचार्ज करवा रही है. पंजाब पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर तोड़ दिए, उनके नेताओं को गिरफ्तार किया गया. केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार मिलकर किसानों को कमजोर करने में लगी हैं.
क्या हरियाणा में नए सियासी समीकरण बन रहे हैं?
दुष्यंत चौटाला के इस बयान से यह साफ हो रहा है कि हरियाणा की राजनीति में नए गठजोड़ बनने की संभावनाएं हैं. भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलने के पीछे कहीं न कहीं उनकी भविष्य की रणनीति छिपी हो सकती है. 2024 लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में नई राजनीतिक तस्वीर देखने को मिल सकती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जेजेपी अपने अगले कदम किस दिशा में बढ़ाती है.
ये भी पढ़िए- पुराने वाहन चलाना होगा मुश्किल, पंपों पर लगेंगे स्पेशल डिवाइस, तुरंत होगी पहचान