Delhi News: दिल्ली के द्वारका इलाके के केंद्रीय विद्यालय स्कूल से एक मामला सामने आया है, जहां एक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले लड़के ने मोबाइल से फोटो लेकर स्कूल की ही फीमेल टीचर का अश्लील फोटो बनाया और फिर उसको वायरल कर दिया. वहीं इस मामले में स्कूल प्रशासन की तरफ से छात्र 10वीं की परीक्षा से निरस्त कर दिया गया है. साथ ही छात्र को दंड के अनुसार प्रताड़ित भी किया गया. बता दें कि यह मामला 2023 में दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा, जिसमें लगभग 2 साल के बाद अधिवक्ता आशु बिधूड़ी की मांग पर हाईकोर्ट ने सभी स्कूलों में मोबाइल ले जाने को लेकर नए कानून में नियम बनाए गए है. इसके साथ ही इस कानून का पालन करने के लिए सभी स्कूल प्रशासन को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी.
क्या है पूरा मामला?
भारत जैसे-जैसे डिजिटल होते जा रहा है वैसे ही अब टेक्नोलॉजी का सहारा बड़े से लेकर बच्चे तक लगातार कर रहे हैं. ऐसे में टेक्नोलॉजी की सही जानकारी न होने के चलते कई बड़े अपराध भी जाने अनजाने हो जाते हैं. वहीं ऐसे अपराध सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों द्वारा ज्यादा होते हैं. ऐसा ही मामला दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंचा है, जिसमे एक केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने अपने मोबाइल से AI टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए अपनी क्लास टीचर का जाने अनजाने में अश्लील फोटो बनाकर अपने फ्रैंड सर्कल में वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट में पहुंचा. इस गंभीर समसया को लेकर अधिवक्ता आशु बिधूड़ी ने छात्र को इंसाफ दिलवाया. अब 2 साल बाद हाईकोर्ट की तरफ से एक स्कूल में छात्रों द्वारा मोबाइल प्रवेश पर शिक्षा विभाग व स्कूल प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें- मां की चीखें और बेटी की हैवानियत...बालों को नोचा और दांतों से काटा, जानें पूरा मामला
बच्चों पर एंड्रॉयड फोन का पड़ता है असर
फिलहाल आपको बता दें स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे एंड्रॉयड फोन अपने साथ स्कूल में लेकर जाते हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा पर तो प्रभाव पड़ता ही है. साथ ही उन्हें मोबाइल चलाने की और टेक्नोलॉजी को सही तरीके से इस्तेमाल करने की सही नॉलेज ना होने की वजह से बच्चे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का मिस यूज कर बैठते हैं, जिससे उन्हें और उनके साथ पढ़ने वाले बच्चों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल देखने वाली बात होगी जो नियम अब हाई कोर्ट की तरफ से बनाए गए हैं. उन पर स्कूल प्रशासन किस तरीके से पालन करवा पाता है.
Input- Nasim Ahmad