trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02573925
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Earthquake: हरियाणा में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

Earthquake: हरियाणा में आज दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इसका केंद्र सोनीपत में 5 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के झटके रोहतक, सोनीपत और पानीपत में महसूस किए गए, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

Advertisement
Earthquake: हरियाणा में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
Renu Akarniya|Updated: Dec 25, 2024, 01:02 PM IST
Share

Haryana Earthquake: हरियाणा में आज दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इसका केंद्र सोनीपत में 5 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के झटके रोहतक, सोनीपत और पानीपत में महसूस किए गए, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

करीब एक महीने पहले भी रोहतक और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप की तीव्रता 3 थी और इसका केंद्र रोहतक में 7 किमी गहराई पर था. यह लगातार भूकंपों की श्रृंखला हरियाणा के निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गई है. 

फरीदाबाद में भी हाल ही में एक दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पहले झटके का समय सुबह 10:54 बजे और दूसरे का 11:43 बजे था, दोनों की तीव्रता 2.4 रही. इन घटनाओं ने क्षेत्र में सुरक्षा और आपातकालीन तैयारी की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है. 

Read More
{}{}