trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02723182
Home >>Delhi-NCR-Haryana

JEE Mains Delhi Topper: दिल्ली के हर्ष ने JEE Mains में किया टॉप, बताया सफलता का राज

Harsh Jha JEE Mains Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेंन 2025 के सेशन 2 का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें दिल्ली के हर्ष झा ने ऑल इंडिया रैंक 23 प्राप्त करके JEE मेंन 2025 टॉप किया है. 

Advertisement
JEE Mains Delhi Topper: दिल्ली के हर्ष ने JEE Mains में किया टॉप, बताया सफलता का राज
Akanchha Singh|Updated: Apr 19, 2025, 05:20 PM IST
Share

JEE Mains Delhi Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2025 के सेशन 2 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इनमें सबसे ज्यादा 7 छात्र राजस्थान से हैं. वहीं दिल्ली से 2 छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है. इन्हीं में से एक नाम है दिल्ली के हर्ष झा का है, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 23 प्राप्त कर देशभर में टॉप स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों में जगह बनाई है. दिल्ली में रहने वाले हर्ष झा मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. हर्ष ने पिछले 2 वर्षों से JEE की कठिन तैयारी की थी. उन्होंने साउथ एक्सटेंशन स्थित आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग की थी. अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे थे. परिणाम घोषित होते ही आकाश इंस्टीट्यूट के शिक्षकों ने हर्ष को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

हर्ष ने बताया टॉप करने का राज
हर्ष झा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे रोजाना लगभग 5-6 घंटे पढ़ाई करते थे. उनका रूटीन बेहद अनुशासित और नियमित था. उन्होंने बताया कि उनके पिता शिक्षक हैं और इस सफलता में उनके पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हर्ष ने बताया कि कठिन सब्जेक्ट को वह सुबह के समय पढ़ते थे और शाम के समय जो उन्हें आसान लगता था. उसकी पढ़ाई करते थे. उन्होंने कहा कि सबसे कठिन सब्जेक्ट उन्हें मैथ का लगता था. इसीलिए उसकी अधिक तैयारी उनके द्वारा की गई थी. उन्होंने कहा कि मेरा रिजल्ट बहुत ही अच्छा आया है. मेने इतना उम्मीद भी नहीं किया था कि इतना अच्छा परिणाम आने वाला है. हालांकि, मेरी तैयारीयां अच्छी थी इसलिए मेरा परिणाम भी अच्छा आया हैं.

ये भी पढ़ें- बदला और नाबालिगों की गैंग, कुणाल मर्डर केस में लेडी डॉन ने किया बड़ा खुलासा

कितना है स्कोर 
अब हर्ष का अगला लक्ष्य JEE एडवांस्ड की परीक्षा पास करना है, जिसके लिए वह पूरी तैयारी में जुट गए हैं. इस बार JEE मेंन 2025 के रिजल्ट में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वालों में सामान्य वर्ग के 21 छात्र हैं. इसके अलावा EWS, OBC (नॉन-क्रीमीलेयर) और SC वर्ग से एक-एक छात्र ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. पहले सेशन में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला था. हर्ष झा ने अपनी सफलता से न सिर्फ दिल्ली में टॉप किया, बल्कि बिहार का भी नाम रोशन किया है. उनके इस प्रदर्शन से छात्रों के बीच प्रेरणा का संचार हुआ है. हर्ष झा ने JEE की तैयारी करने वाले छात्रों से कहां है कि कभी भी पढ़ाई का प्रेशर न ले और अपनी तैयारी पर फोकस करें

Read More
{}{}