Elvish Yadav Regret: जाने माने टीवी रियल्टी शो बिग बॉस में शामिल हर कंटेस्टेंट विनर बनने के लिए हर तरह के जतन करता है. कारण इससे मिलने वाला फेम और विनिंग अमाउंट है, लेकिन क्या बिग बॉस बनने के बाद कोई पछताता भी है? दरअसल पार्टी में सांपों के जहर (SNAKE VENOM) मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम सामने आया है, तब से उनकी मुसीबतें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दोनों पर कुछ समय पहले आए गाने 32 बोर की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का इस्तेमाल करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है. बादशाहपुर थाना पुलिस जल्द ही एल्विश यादव और फाजिलपुरिया से पूछताछ करेगी. पहले नोएडा और अब गुरुग्राम पुलिस द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद एल्विश यादव का 27 मार्च को एक्स पर किया एक पोस्ट चर्चा का विषय बन चुका है.
दरअसल एल्विश यादव ने लिखा था-बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू हो जाता है क्या?
बिगबॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश का ये दर्द शायद इसलिए झलका कि क्योंकि हाल ही में उन्हें बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुखी को गले लगाने पर जमकर ट्रोल किया गया था. मुनव्वर फारुखी को अभी हाल ही में मुंबई में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में रेड के दौरान हिरासत में ले लिया गया था, हालांकि कुछ पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था. इससे पहले बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की 2021 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
बता दें कि बिगबॉस के हाउस में एल्विश ने जमकर सनातनी होने का ढोल पीटा था. इसका फायदा भी उन्हें जमकर मिला था, लेकिन जब एक मौके पर उनका मुनव्वर को गले लगाने का वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया ने उन पर जमकर निगेटिव कमेंट किए. बाद में एल्विश को एक्स पोस्ट कर अपनी सफाई देनी पड़ी.
आज जब गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ केस दर्ज किया तो सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई. एक एक्स यूजर ने लिखा-इसके दिन बुरे चल रहे है जब से मुन्नावर से मिला है तब से. एक ने लिखा- एल्विश सांस लेता है और नया केस फ़ाइल हो जाता है. एक ने लिखा- कोई पावरफुल आदमी इसके पीछे पड़ा है. एक में जमानत होती है तो दूसरा केस हो जाता है. एक और यूजर ने लिखा- ये नहीं मानने वाला भाई.
वहीं एक यूजर ने लिखा- ये लोग देश के युवाओं को गलत चीजों में गुमराह करके उनकी छवि को बर्बाद कर रहे हैं. कानून का राज लागू हो. छपरी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
हालांकि कुछ यूजर्स एल्विश के साथ खड़े नजर आए. एक एक्स पोस्ट में लिखा गया-कोई न कोई जरूर उस पर निशाना साध रहा है. उससे नफरत करना आजकल सोशल मीडिया पर एक चलन बन गया है, लेकिन इन सबसे दूर जनता जानती है कि वह (एल्विश) किस तरह के व्यक्ति है. सच की जीत जरूर होगी.