trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02786912
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Bhiwani News: भिवानी ITI में किया गया रोजगार मेले का आयोजन, 150 युवाओं को मिला निजी क्षेत्र में सुनहरा मौका

Haryana News: भिवानी जिले में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया गाया. इसमें 150 बेरोजगार युवाओं का  साक्षात्कार लिया गया. ताकि इन्हें रजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें. इस रोजगार मेले का आयोजन भिवानी आईटीआई में किया गया. 

Advertisement
Bhiwani News: भिवानी ITI में किया गया रोजगार मेले का आयोजन, 150 युवाओं को मिला निजी क्षेत्र में सुनहरा मौका
Akanchha Singh|Updated: Jun 04, 2025, 05:30 PM IST
Share

Bhiwani News: कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवाओं को नीजि क्षेत्र में रोजगार के देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है. ताकि योग्य युवाओं को रोजगार की राह पर अग्रसर किया जा सके. इसके चलते बुधवार को भिवानी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कोर्स को पूरा कर चुके बेरोजगार 150 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया. साथ ही उन्हे रोजगार के अवसर दिए गए.

इतने कंपनियों के पहुंचे थे प्रतिनिधी 
भिवानी ITI के प्रशिक्षक विरेंद्र ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रोजगार मेलों का आयोजन प्रदेश के विभिन्न ITI में करवाया जाता है. भिवानी आईटीआई में लगे इस रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय भिवानी तथा आईटीआई भिवानी द्वारा किया गया. इसमें युवाओं की योग्यता अनुसार 150 युवाओं का साक्षात्कार लेकर उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान किए गए. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 10 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे. 

ये भी पढ़ें- Noida में थार से कुचलने मामले में पुलिस का एक्शन,थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सस्पेंड

रखा जा रहा पे-रोल पर 
उन्होंने कहा कि अलग-अलग ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 35 वर्ष के बीच के युवाओं का चयन रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र की नौकरी के लिए किया जाता है. इसमें युवाओं की दक्षता, कौशल और  अनुशासन को देखते हुए युवाओं का चयन किया गया है. चयनित युवाओं को फिलहाल अप्रेंटिशिप पर 10 से 15 हजार के बीच में रखा जा रहा. इनका कार्य बेहतर पाए जाने पर इन्हे भविष्य में कंपनी पे-रोल पर रेगुलर कर स्थायी रोजगार दिया जाएगा.

Input- NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}