trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02769542
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: गाजियाबाद में गोकश और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोकशी की फिराक में था बदमाश

गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बदमाश पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद में गोकश और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोकशी की फिराक में था बदमाश
PIYUSH|Updated: May 23, 2025, 07:42 AM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बदमाश पुलिस के बीच मुठभेड़ सामने आई है. पुलिस ने शातिर गौकश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ सिद्धार्थ विहार विजय नगर फ्लाईओवर क्षेत्र में हुई, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था. पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की.

पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन रास्ता कच्चा होने के कारण उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई. खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद सलीम उर्फ लंगड़ा, निवासी हाकीपुर, थाना मुरादनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है. बदमाश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: अमित शाह का एक्शन प्लान, यमुना सफाई और दिल्ली की सीवेज व्यवस्था में होगा बड़ा सुधार

3 मामलों में फरार था आरोपी 
पूछताछ के दौरान सामने आया कि तसलीम पहले से ही गोवध अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत 3 वारदातों में वांछित था. वह विजयनगर इलाके में सड़कों के किनारे बैठी गायों की रेकी कर रहा था और उन्हें वाहन में भरकर गोकशी के लिए ले जाने की योजना बना रहा था. पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस अब आरोपी के अन्य आपराधिक मामलों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}