trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02762706
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Encounter News: मोदीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad News: मोदीनगर में पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि बदमाश के साथी की तलाश चल रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Encounter News: मोदीनगर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार
Encounter News: मोदीनगर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार
Zee News Desk|Updated: May 18, 2025, 10:26 AM IST
Share

मोदीनगर : गाजियाबाद के थाना मोदीनगर पुलिस ने शनिवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बदमाश हाल ही में हुई स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल हैं और मोटरसाइकिल से मेरठ की ओर जा रहे हैं. पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.

घायल गिरफ्तार बदमाश की पहचान शाहरूख पुत्र एजाज निवासी शौकत कॉलोनी थाना लिसाड़ीगेट मेरठ (उम्र लगभग 23 वर्ष) के रूप में हुई है. उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, स्नैचिंग से संबंधित 10,000 रुपये नगद व एक चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शाहरूख द्वारा कुछ दिन पूर्व निवाड़ी रोड व गोविंदपुरी क्षेत्र में दो चेन स्नैचिंग की घटनाएं की गई थीं और एक अन्य प्रयास भी किया गया था. मेरठ जनपद में भी उसके विरुद्ध पूर्व में स्नैचिंग के कई अभियोग दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार बदमाश की तलाश के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

इनपुट- पीयूष गौड़

ये भी पढ़िए- तेज तूफान से शाहबाद डेरी में गिरी दीवार, ग्रेटर नोएडा में फ्लैट्स की उखड़ी खिड़कियां

Read More
{}{}