trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02685908
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Encounter News: नोएडा में पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए बदमाश

देर रात नोएडा थाना142 की पुलिस टीम जैन पार्क के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने अचानक फायरिंग कर दी.

Advertisement
Encounter News: नोएडा में पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए बदमाश
Deepak Yadav|Updated: Mar 19, 2025, 11:01 AM IST
Share
Encounter News: देर रात नोएडा थाना142 की पुलिस टीम जैन पार्क के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने अचानक फायरिंग कर दी. ऐसे में पुलिस को अपनी जान की रक्षा के लिए जवाबी फायरिंग करनी पड़ी.
 
पुलिस की कार्रवाई में संदिग्ध के पैर में लगी गोली 
पुलिस की कार्रवाई में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. उसकी पहचान पवन कुमार पुत्र रामरतन के रूप में हुई, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है. पवन कुमार ग्राम छपरौली सेक्टर 165 का निवासी है. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए. घायल पवन कुमार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसके खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
 
 
पवन ने कुमार दुकान से चुराए थे दो मोबाइल
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि पवन कुमार घरों और दुकानों में चोरी करने और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था. 15 मार्च 2025 को उसने मेट्रो सेक्टर 143 के सामने स्थित एक स्क्रैप की दुकान से दो मोबाइल फोन चुराए थे. इस संबंध में थाना सेक्टर 142 पर पहले ही एक मामला दर्ज हो चुका है. पुलिस की यह कार्यवाही अन्य जांचों को तेज करेगी, ताकि इस तरह के अपराधों में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने इस मामले में कार्रवाई को महत्वपूर्ण बताया है.
Input: Vijay Kumar
Read More
{}{}