trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02752780
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Encounter News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़... 18 से अधिक अपराधों में लिप्त बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जो इलाके में एक खतरनाक अपराधी की गिरफ्तारी का कारण बनी. पुलिस ने हिंडन पुल के पास चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भाग निकला.

Advertisement
Encounter News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़... 18 से अधिक अपराधों में लिप्त बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
Encounter News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़... 18 से अधिक अपराधों में लिप्त बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 11, 2025, 10:13 AM IST
Share

Encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई, जिसने दिल्ली और एनसीआर में दर्जनों अपराध किए थे. यह घटना उस समय हुई जब इंदिरापुरम पुलिस हिंडन पुल के पास चैकिंग कर रही थी और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया. जैसे ही पुलिस ने उसे रुकने का प्रयास किया, मोटरसाइकिल सवार ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा किया और बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा.

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम नसीमुद्दीन उर्फ बड्डा है, जो एक शातिर अपराधी है. इस पर दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में 18 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या के प्रयास, स्नेचिंग और आर्म्स एक्ट शामिल हैं. नसीमुद्दीन के खिलाफ मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, सिहानी गेट, मुरादनगर, मोदीनगर और दिल्ली में कई लूट और स्नैचिंग की घटनाओं के मामले हैं. हाल ही में दिल्ली में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें वह हथियारों के बल पर एक युवक से लूट करता दिख रहा था.

पुलिस ने बदमाश से पूछताछ की और उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध पिस्तौल, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और 48,000 रुपये की नकदी बरामद की. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़ा अपराधी पकड़ा है, जो कई लोगों की ज़िंदगियां तबाह कर चुका था. इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अपराधों पर कड़ी नजर रखने और अपराधियों को सख्त सजा दिलवाने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी और जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी. यह मुठभेड़ पुलिस की तत्परता और साहस का एक बेहतरीन उदाहरण है, जिसने एक खतरनाक अपराधी को पकड़कर न सिर्फ अपने इलाके को सुरक्षित किया बल्कि कई लोगों के जीवन को भी खतरे से बचाया.

इनपुट- पीयूष

ये भी पढ़िए-  Delhi News: शांति कमजोरी नहीं, आतंक के खिलाफ है भारत का अडिग रुख: वीरेंद्र सचदेवा

Read More
{}{}