Delhi Latest News: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस भी अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. शनिवार देर रात उत्तर पश्चिम दिल्ली के डीडीए ग्राउंड के पास पुलिस और दो कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि विशाल उर्फ बादल और कन्हैया उर्फ अमित किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार रात डीडीए ग्राउंड, निरंकारी भवन के पास घेराबंदी कर दी. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, दोनों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी.
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के अनुसार बदमाशों की गोलीबारी के जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे विशाल के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
पहले से दर्ज थे आपराधिक मामले
जांच में पता चला कि विशाल अशोक विहार पुलिस थाने में दर्ज हत्या और डकैती के एक मामले में वांछित था. वहीं, कन्हैया के खिलाफ बादली पुलिस थाने में सशस्त्र डकैती और मुखर्जी नगर पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था. दोनों अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय थे और कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध हथियार और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है. इस मामले में मुखर्जी नगर पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये बदमाश किसी बड़े गैंग से जुड़े थे या अकेले ही वारदात कर रहे थे. अधिकारियों के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से कई संगीन मामलों का खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़िए- Delhi News: फर्जी दस्तावेज और झूठे सौदे, सैकड़ों लोगों को मकान के नाम पर लूटा