Karnal News: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पर फायरिंग का मामला सामने आया है. 20 हजार के वांटेड आरोपी ने फायरिंग की. पुलिसकर्मी इस हमले में बाल बाल बच गए और जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी.
दरअसल, गुरुग्राम पुलिस की टीम देर रात डबल मर्डर केस के आरोपी को लेकर करनाल मधुबन के नजदीक खरकाली रोड पर पहुंची थी. पकड़े गए आरोपी ने गुरुग्राम पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया जिस मोबाइल फोन से वह विदेश में बैठे अपने आकाओं से बात करता है वो उसने यहां छुपाया हुआ है, लेकिन जब पुलिस की टीम यहां पर आरोपी को लेकर पहुंची तो यहा पर मोबाइल नहीं हथियार मिलता है. आरोपी ने हथियार निकालकर पुलिस टीम पर चला दिया, जिसमें पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए, जिसके बाद आरोपी ने 2-3 फायर और किए जवाबी कारवाही में पुलिस ने भी आरोपी पर क्रॉस फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद घायल अवस्था में आरोपी को हस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
गुरुग्राम पुलिस के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद मोबाइल फोन बरामद करने के लिए हमारी टीम पहुंची थी, लेकिन यहां फोन बरामद नहीं हुआ. आरोपी ने हथियार को छुपाकर रखा हुआ था. उसने हथियार निकालकर पुलिस पर गोली चला दी. जिससे एएसआई बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे वो घायल हो गया. पकड़ा गया आरोपी 20000 का इनामी बदमाश है, जिस पर हत्या और लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: शादी का निमंत्रण न मिलने से नाराज दोस्त ने दुल्हे के पिता को मारी गोली
वहीं मामले में मधुबन थाना पुलिस इंचार्ज गौरव पुनिया ने बताया गुरुग्राम पुलिस की सीआईए की टीम 302 के आरोपी को मोबाइल रिकवरी के लिए लेकर यहां पहुंची थी, जिसकी एंट्री भी उन्होंने थाने में करवाकर आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद ये घटना हुई हैं. मामले की जांच की जा रही है. मोबाइल की रिकवरी के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी, लेकिन अभी जानकारी प्राप्त हुई है. आरोपी ने पिस्टल रखी हुई थी, जिसके बाद उसने फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने यहां मोबाइल छुपाने की बात कही थी. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम आरोपी को लेकर पहुंची थी. पकड़ा गया आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा था उसकी निशानदेही पर उसे यहां लेकर आया गया था।आरोपी के पैर में गोली लगी थी जिसे अस्पताल दिया गया है.
INPUT: KAMARJEET SINGH