trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02258363
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Elvish Yadav: एल्विश यादव से सांप जहर मामले में पूछताछ कर सकती है ED

नोएडा पुलिस ने  एल्विश, विनय और ईश्वर के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है. जिसमें मौजू कई राज जल्द ही बाहर आएंगे. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के होटल में विनय और एल्विश की पार्टनरशिप भी पाई गई है.

Advertisement
Elvish Yadav: एल्विश यादव से सांप जहर मामले में पूछताछ कर सकती है ED
Zee News Desk|Updated: May 22, 2024, 09:56 AM IST
Share

Noida: एक बार फिर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें जल्द ही बढ़ने वाली है.  क्योंकि नोएडा पुलिस के बाद अब ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है.  नोएडा पुलिस द्वारा 1200 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है.  जिसमें एल्विश यादव समेत उनके 8 सहयोगियों पर लगे तमाम आरोपों को साबित करने की बात नोएडा पुलिस ने की है.  वहीं ईडी अब इस केस से जुड़े मामले की जानकारी नोएडा पुलिस से जुटाएगी और चार्जशीट में दर्ज अहम सबूतों के जरिए अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी.

गुरुग्राम होटल में पाई गई एल्विश और विनय का पार्टनरशिप
नोएडा पुलिस ने  एल्विश, विनय और ईश्वर के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है. जिसमें मौजू कई राज जल्द ही बाहर आएंगे. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के होटल में विनय और एल्विश की पार्टनरशिप भी पाई गई है.  वहीं इस मामले में ईडी ने अभी तक विनय और ईश्वर से पूछताछ कर चुकी है. अब इन दोनों के बाद एल्विश यादव से जल्द ही पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election: महेंद्रगढ़ में राजपूत समुदाय ने BJP को वोट न देने की ली शपथ, चुनाव से पहले बढ़ाई टेंशन

एल्विश समेत 8 अन्य सहयोगियों के लिए दाखिल की गई चार्जशीट 
गौरतलब है कि एल्विश यादव समेत 8 अन्य सहयोगियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.  उसमें तमाम आरोपों की साबित करने के लिए पुलिस द्वारा सबूत होने की बात भी कही गई है. इन सबूतों में चाहे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हो, एफएसएल रिपोर्ट हो या फिर 24 गवाहों के दर्ज बयान हो, इन सभी का जिक्र 1200 पन्ने की चार्जशीट के अंदर की गया है.

फॉरेंसिक लैब में भेजा गया फोन 
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जिन तीन फोन को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है. उनमें डिलीट वीडियो, चैट में रेव पार्टी और सांपों के जहर से जुड़े इसमें कई वीडियो शामिल होने के बात कहीं गई है. जिनके रिकवर हो जाने से पुलिस की चार्जशीट को और भी अधिक बल मिलेगा.  साथ ही आरोपियों पर दर्ज किए गए वन्य जीव संरक्षण मामले को भी पुख्ता कर सके. 

Read More
{}{}