Waterlogging Faridabad: फरीदाबाद के बड़खल फ्लाईओवर के नीचे नाले की जमीन पर बने 140 अवैध मकानों को शनिवार को नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया. ये मकान पिछले कई वर्षों से वहां बने हुए थे और जलभराव की सबसे बड़ी वजह बन गए थे. दो दिन पहले ही नगर निगम ने लोगों को नोटिस देकर घर खाली कराए थे. जब अर्थमूवर मशीनें लेकर निगम की टीम पहुंची, तो लोग अपने टूटते आशियानों को बस आंखों से देख सके, कुछ कर नहीं सके. संबंधित विभाग के अनुसार आज सोमवार को भी कार्रवाई होनी है.
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई जिला उपायुक्त के निरीक्षण के बाद शुरू हुई. सेक्टर-21A से निकलकर बड़खल फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाले नाले पर लोगों ने कब्जा करके मकान बना लिए थे. इसके कारण नाले की सफाई वर्षों से नहीं हो पाई और बारिश के समय पानी घरों में घुस जाता था. कई-कई दिन तक लोगों को गंदे पानी के बीच रहना पड़ता था. यही कारण रहा कि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की. नगर निगम के कार्यकारी अभियंता महेंद्र सिंह के अनुसार पहले चरण में 140 मकान तोड़े गए और अब आज सोमवार को बचे हुए करीब 70 मकानों को भी हटाया जाएगा. इस कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया.
लेकिन इस पूरी कार्रवाई में सबसे भावुक और दुखद पहलू तब सामने आया जब बाटा चौक के पास ग्रीनबेल्ट में बनी एक गौशाला को भी तोड़ दिया गया. इस दौरान चार निर्दोष गोवंश की जान चली गई. यह खबर जैसे ही फैली, लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. गोसेवा से जुड़े दीपक ने बताया कि वे इस घटना के लिए नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे.
ये भी पढ़िए- गाजियाबाद में होटल पार्टनरशिप विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली, एक की मौत