Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में चोरों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए एक प्राचीन शिव मंदिर को अपना निशाना बना दिया. मामला फरीदाबाद के गांव अजरौंदा के एक पुराने शिव मंदिर का है. ययहां बीती रात चोर मंदिर के परिसर में दाखिल हुए और शिवलिंग की जलहरी पर चढ़ाई गई करीब 3 किलो चांदी लेकर फरार हो गए.
ऐसे की चोरी
चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि चोर रात लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच मंदिर की पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ सीधे शिवलिंग की ओर बढ़े. चोरों ने न केवल जलहरी से चांदी उखाड़ी बल्कि पूरे शिवलिंग को भी मंदिर के एक कोने में ले जाकर तोड़ने की कोशिश की. वहीं मंदिर में ही रहने वाले पुजारी राघव आचार्य ने जब रात में किसी तरह की हलचल और आवाजें सुनीं, तो उन्होंने तुरंत आवाज लगाई. पुजारी की मौजूदगी और आवाज सुनकर घबराए चोर शिवलिंग की जलहरी को वहीं छोड़कर मौके से भाग निकले, लेकिन जलहरी पर लगी चांदी को साथ ले गए.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से 28 दिन तक होता रहा ये काम, हर शाम 30 मिनट के लिए वीडियो कॉल कर...
पुलिस ने की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मंदिर कमेटी ने चोरों की पहचान और कार्रवाई के लिए औपचारिक शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है. इस घटना के बाद गांव और आसपास के एरिया में लोगों में गुस्सा है. वहां के निवासियों और श्रद्धालुओं का कहना है कि धार्मिक जगहों को भी अब चोर निशाना बना रहे हैं, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मंदिर समिति ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.
Input- Amit Chaudhary