Bulldozers Action in Faridabad: एनसीआर में लगातार बुलडोजर कार्रवाई जारी है. इस दौरान फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को बड़खल गांव में गुरुग्राम रोड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया. तकरीबन पोने चार घंटे अभियान के दौरान 150 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया. वहीं इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि बिना नोटिस दिए तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई.
लंबे समय से कर रखा था अवैध कब्जा
बड़खल में पिछले लंबे समय से लोगों ने अपनी दुकानों के आगे से अवैध कब्जे किए हुए थे. दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अपना सामान रखा हुआ था और 20 फीट तक टीन शेड भी डाले हुए थे. वहीं सड़क के नाले पर भी अतिक्रमण किया हुआ था. इसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन तोड़फोड़ दस्ता मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे सैनिक कॉलोनी पहुंच गया, जिसके बाद बखड़ल गांव के साथ-साथ अनखीर गांव की ओर अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: करनाल में मंदिर प्रशासन ने किया प्लॉट्स पर कब्जा, HSVP विभाग ने चलाया बुलडोजर
लोगों ने किया कार्रवाई का विरोध
नगर निगम के दस्ते ने शहर में अर्थमूवर मशीनों का उपयोग करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कदम उन दुकानदारों के खिलाफ उठाया गया है, जिन्होंने सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा कर रखा था. इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई बिना नोटिस के की जा रही है, जिससे स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश फैल गया है. जैसे ही नगर निगम का दस्ते अतिक्रमण हटाने लगा, आस-पास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करने लगे. उनका कहना है कि नगर निगम प्रशासन ने उन्हें पहले सूचित नहीं किया. दुकानदारों का यह भी मानना है कि इस तरह की कार्रवाई उनके व्यवसाय को प्रभावित कर रही है.
हालांकि, भारी पुलिस बल की तैनाती के कारण दुकानदारों ने कार्रवाई में कोई बाधा नहीं डाली. नगर निगम ने दुकानों के सामने टीन शैड और अन्य सामान को हटाने का कार्य किया. इस दौरान एसीपी अशोक कुमार और नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान भी मौजूद थे.