Faridabad News: फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बम की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही प्रशासन ने पूरे भवन को सील कर दिया और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया. बम निरोधक दस्ते को तुरंत बुलाया गया है, जो लघु सचिवालय के अंदर जांच कर रहे हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की अनुमति न मिले. जांच के दौरान, जो लोग सचिवालय के अंदर हैं. उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है, जबकि बाहर खड़े लोगों को अंदर जाने से रोका जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में 50 से अधिक झुग्गियों-दुकानों पर चला बुलडोजर, सब कुछ कर दिया तहस-नहस
लघु सचिवालय के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात
इस स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. लघु सचिवालय के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. बम है या नहीं, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा. थाना सेंट्रल प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ता दस्ता, क्राइम की टीम और साइबर स्टाफ सभी जांच में जुटे हुए हैं. अभी तक जांच में कुछ भी नहीं मिला है. जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी दी जाएगी.