Faridabad News: फरीदाबाद और पलवल के लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इन दोनों जगहों पर PM सूर्यघर योजना के तहत लोगों को मुफ्त बिजली देने की तैयारी चल रही है. इन दोनों जिलों में 27 हजार सौर ऊर्जा कनेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यहां तक की संबंधित विभाग इस काम को लेकर प्रारूप तैयार कर चुका है.
3 किलोवाट पर इतने मिलेंगे पैसे
बता दें कि 3 किलोवाट तक का सौर ऊर्जा कनेक्शन लगवाने पर लोगों को 78 हजार रुपये सहायता राशी दी जाएगी. दक्षिण हरियाणा की बिजली विभाग ने 2026-27 तक के लिए कार्य की योजना तैयार की है. इसके तहत फरीदाबाद में मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1,595 सौर ऊर्जा कनेक्शन देने का लक्ष्य है, जबकि साल 2025-26 में 8,920 और साल 2026-27 में भी 8,920 कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि इन जगहों पर कुल 19 हजार 435 कनेक्शन दिए जाने हैं.
पलवाल इतने मिलेंगे पैसे
वहीं अगर पलवल जले की बात करें तो यगां विभाग द्वार मौजूदा साल में 2024-25 के 625, जबकि 2025-26 में 3,500 और 2026-27 में 3,500 कनेक्शन देने की तैयारी कर ली गई है. वहीं विभागीय अधिकारियों के अनुसार, 3 किलोवाट का सौर ऊर्जा कनेक्शन लेने के लिए 78 हजार तक की सहायता रासी मिलेगी. इसके अलावा 3 किलोवाट का घरेलू सौर ऊर्जा कनेक्शन लेने पर उपभोक्ता को हर महिने 450 यूनिट तक बिजली मिलेगी.
ऐसे में लोगों को काफी हद तक बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी.
ये भी पढ़ें- भिवानी में 3 बजे तक 60.5% वोटिंग, 65 वर्षीय बुजुर्ग ने खाट पर बैठकर डाला वोट
इसके अलावा अगर आप 3 किलोवाट का सौर ऊर्जा कनेक्शन लगवाने पर 60 हजार तक पैसे खर्च हो जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार 78 हजार का अनुदान देगी. DSBVN मुख्यालय के एसके सिंह का कहना है कि 1 से 3 किलोवाट तक का सौर्य ऊर्जा कनेक्शन लगवाने पर 30 से 78 हजार रुपये तक की सहायता राशी दी जाएगी. वहीं अब सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के लिए बैंक भी लोन दे रहे हैं.