Haryana Crime News: फरीदाबाद में बीती रात थाना पल्ला इलाके में एक 25 वर्ष से युवक को 2 चचेरे भाइयों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं हत्यारों ने उसके शव को घसीटते हुए सड़क पर दिया, जिसकी तस्वीर भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि मृतक युवक और हत्यारों के बीच पुरानी रंजीश चल रही थी. मृतक युवक फेसबुक पर हत्यारों को लेकर अभद्र टिप्पणी करता रहता था. इसी के चलते बदमाशों ने उसे प्लानिंग के तहत गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में CCTV तस्वीर भी सामने आई है. ACP अमन यादव ने बताया कि बदमाशों ने 8 से 10 राउंड फायर किए थे.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि हत्यारों ने पहले पल्ला इलाके के रहने वाले 25 वर्षीय सूरज को गोलियों से भून डाला. फिर मौत के बाद उसके शव को घसीटते हुए बीच सड़क पर लेजार शव को फेंक दिया. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. इस घटना की तस्वीर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. ACP क्राइम अमन यादव ने बताया कि मृतक सूरज मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था, जो यहां पर प्रॉपर्टी डीलर के पास प्रॉपर्टी का काम करता था. 2017 में आरोपी रोहन और आकाश के साथ सूरज का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. तभी से दोनों में आपसी रंजिश चल रही थी, लेकिन मृतक सूरज बार-बार फेसबुक पर आकाश और रोहन को लेकर अभद्र टिप्पणियां पोस्ट करता रहता था, जिसके चलते दोनों में रंजिश और बढ़ती चली गई.
ये भी पढ़ें- Delhi: 5 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, एक को फेसबुक पर हुआ प्यार तो पार बॉर्डर किया
मौके पर ही हुई मौत
वहीं रोहन और आकाश ने प्लानिंग के तहत बीती रात सूरज को एक शराब के ठेके के पास घेर लिया. उसे पर ताबड़तोड़ 8 से 10 राउंड फायरिंग कर दी, जिसके चलते सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास लगे CCTV कैमरे में सांप दिखाई दे रहा है कि हत्या के बाद आरोपी उसके शव को खींचकर सड़क पर फेंक रहे हैं. फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहन और आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक सूरज के शव का बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपियों के पास हत्या में प्रयोग किए गए वेपन लाइसेंस नहीं थे. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि पूछताछ की जा सके कि आरोपी हत्या में प्रयोग किए गए वेपन कहां से लेकर आए थे.
Input- NARENDER SHARMA