Faridabad Crime News: सेक्टर-81 स्थित पुरी हाई स्ट्रीट में मसाज कराने आए युवकों ने स्पा सेंटर की युवतियों से जमकर गाली गलौच की. युवतियों के विरोध करने पर युवकों ने उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और फर्श पर गिराकर लात-घूंसे भी मारे. घटना का एक वीडियो भी आया है. यह कांड 8-10 युवकों ने किया. बीपीटीपी थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत नहीं मिली है.
मसाज लेने आए थे दो युवक
घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है.स्पा सेंटर चलाने वाली ममता राजपूत ने बताया कि वह पिछले ढाई साल से स्पा सेंटर चला रही है. तिगांव के दो युवक शनिवार को स्पा सेंटर में मसाज लेने आए थे. काउंटर पर दोनों ने मसाज कराने के लिए पूछताछ की. आरोप है कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी. युवक स्पा सेंटर के अंदर युवती से अभद्र भाषा में बात करने लगे.
देखें वीडियो : फरीदाबाद में सबके सामने एक युवती को कई युवकों ने पीटा
बदतमीजी पर स्पा सेंटर से निकाला
इस पर युवती और युवकों के बीच बहसबाजी होने लगी. इसके बाद स्पा सेंटर पर मौजूद स्टाफ ने युवकों को वहां से निकाल दिया. युवक फिर भी नहीं रुके. उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी. विवाद बढ़ने पर युवकों ने कॉल कर अपने साथियों को बुला लिया. युवक जिस लड़की को गाली दे रहा था, वह स्पा सेंटर से निकल आई. उसने डंडे से युवक को मारा, जिसके बाद युवकों ने युवती को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. सभी ने युवती को जमीन पर पटकने के बाद लात-घूंसे बरसा दिए. स्पा सेंटर की अन्य लड़कियां उसे बचाने का प्रयास करती है, लेकिन युवक पीटना जारी रखते हैं. विवाद बढ़ता देख आसपास खड़े कुछ युवक और युवतियां वहां से निकल लिए. विरोध करने वाली युवती को भी उसके साथी लड़कियां डांटते हुए अंदर ले जाती है.C
सुरक्षाकर्मी के रवैये पर सवाल
खुलेआम युवती की पिटाई से नाराज लोगों का कहना कि जब घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी कुछ नहीं करते तो उन्हें यहां तैनात करने की क्या जरूरत है. बीपीटीपी थाना पुलिस अधिकारी अरविंद ने बताया कि थाने में शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान कर रही है.
इनपुट : नरेंद्र शर्मा
फरीदाबाद की और खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.