trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02815376
Home >>दिल्ली/एनसीआर फरीदाबाद

Haryana News: बल्लभगढ़ में पुलिस की गुंडागर्दी! एएसआई और होमगार्ड ने चौकी में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा

Faridabad News: बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में सारेआम पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली. सिविल ड्रेस में आए दो दोनों ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. जाम के नाम पर स्कूटी और बाइक गिराकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.  

Advertisement
Haryana News: बल्लभगढ़ में पुलिस की गुंडागर्दी! एएसआई और होमगार्ड ने चौकी में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा
Deepak Yadav|Updated: Jun 25, 2025, 11:46 AM IST
Share

Haryana News: बल्लभगढ़ के आदर्श नगर सब्जी मंडी के बाहर सोमवार रात ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई और उसके होमगार्ड सहयोगी ने सड़क पर हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिविल ड्रेस में आए दोनों ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पहले तो वहां सड़क किनारे खड़ी लोगों की रेहड़ियां पलट दीं, फिर वहां जाम के नाम पर स्कूटी और बाइक गिराकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.

विरोध करने पर लोगों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा सरेआम गाली-गलौच और धमकियां दी गईं. मिली जानकारी के अनुसार जब एक पीड़ित युवक शिकायत लेकर चौकी पहुंचा, तो वहां पर भी उसकी पिटाई कर दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार रात लगभग 8:30 बजे एएसआई अपने सहयोगी होम गार्ड के साथ बल्लभगढ़ आदर्श सब्जी मंडी के पास पहुंचा. दोनों ने आते ही बिना किसी चेतावनी के दो रेहड़ियों को पलट दी और फिर वहां खड़ी स्कूटी व बाइकों को गिराने लगे.

जब लोगों ने उनसे इसका कारण पूछा तो उल्टा उन पर चिल्लाने लगे. गालियां देने लगे और उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे. भीड़ बढ़ती देख दोनों पुलिस कर्मी और भी ज्यादा भड़क गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद कई लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें एएसआई और होमगार्ड गालियां देते और झगड़ा करते साफ नजर आ रहे हैं. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि एएसआई नशे की हालत में था. उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी और उसकी हरकतें अजीब थीं. वह खुद के बचाव में वीडियो बना रहा था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि एएसआई और होमगार्ड ने उसे चौकी के अंदर भी बेरहमी से पीट डाला.

जब दो तीन दुकानदार ओर लोग शिकायत लेकर चौकी पहोंचे तो एक युवक गुलशन को जबर्दस्ती बिठा लिया फिर उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि एएसआई और होमगार्ड ने उसे चौकी के अंदर ही बेरहमी से पीट डाला. गुलशन को इतनी चोटें आईं कि उसे पहले सिविल अस्पताल बल्लभगढ़ और फिर फरीदाबाद सिविल अस्पताल बीके रेफर करना पड़ा. डॉक्टर ने बताया कि उसके चेहरे पर थप्पड़ों के निशान, छाती और पेट में अंदरूनी चोटें हैं. पीड़ित की हालत को देखते हुए उसे आगे फरीदाबाद के बड़े सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं मंडी में सब्जी खरीदने आए टिंकू ने बताया कि उसकी नई बाइक को भी गिराकर नुकसान पहुंचाया गया।.जब उसने विरोध किया और कहा कि "गलती है तो चालान काटो, गाड़ी क्यों तोड़ रहे हो तो एएसआई राजेश उसे गालियां देने लगा और धमकाने लगा.

दुकानदार कुलदीप ने कहा कि सड़कों पर किसी भी तरह का जाम या ट्रैफिक बाधा नहीं थी. यह सब सरेआम गुंडागर्दी और नशे की हालत में किया गया उत्पात था. सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मियों ने बिना वजह रेहड़ियों को पलटा, लोगों का नुकसान पहुंचाया और विरोध करने वालों के साथ अभद्रता की. स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी एएसआई राजेश और होमगार्ड जीतू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इनपुट: अमित चौधरी 

Read More
{}{}