Earthquake News: मंगलवार की सुबह, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह झटके फरीदाबाद में सुबह ठीक 6 बजे महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में था और यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे हुआ. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी, जो कि हल्के दर्जे की श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश की संभावना, इस दिन तक होगी लगातार बरसात
नुकसान की कोई सूचना नहीं
गनीमत यह रही कि भूकंप की तीव्रता इतनी कम थी कि इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. 5 से कम तीव्रता के भूकंप में आमतौर पर नुकसान की आशंका काफी कम होती है. फरीदाबाद या उसके आसपास के क्षेत्रों से भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. लोग सुरक्षित हैं और सामान्य जीवन में कोई बाधा नहीं आई है.
हाल ही में दिल्ली में भूकंप की एक घटना हुई, जिसमें इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. भूकंप सुबह 05:36 बजे धौला कुआं में आया. इसके झटके अधिकतर लोगों ने नहीं महसूस किए, क्योंकि उनकी नींद गहरी थी. हालांकि, ऊंची इमारतों में रहने वाले कुछ लोगों ने कंपन का अनुभव किया.
हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन हाल के समय में बार-बार धरती के डोलने के कारण लोगों में चिंता बढ़ गई है. भूकंप के झटकों ने लोगों को सतर्क कर दिया है. इस साल 10 जुलाई को हरियाणा के झज्जर में 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी कंपन फरीदाबाद, गुरुग्राम और पूरे एनसीआर में महसूस की गई. अगले ही दिन, 11 जुलाई को झज्जर में फिर से 3.7 की तीव्रता का भूकंप आया.