trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02858942
Home >>दिल्ली/एनसीआर फरीदाबाद

Faridabad News: घर में घुसकर की दरिंदगी और लाखों की लूट, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी के एक गांव में घर में घुसकर महिलाओं संग यौनशोषण कर वीडियो बनाने और गन पवाइन्ट पर लाखों की ज्वैलरी लूट के मामले को पुलिस ने हल कर लिया है. आरोपी संजू और रामगोपाल महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं.

Advertisement
Faridabad News: घर में घुसकर की दरिंदगी और लाखों की लूट, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
Zee Media Bureau|Updated: Jul 28, 2025, 09:12 PM IST
Share

Faridabad News: हरियाणा के रेवाड़ी के एक गांव में घर में घुसकर महिलाओं संग यौनशोषण कर वीडियो बनाने और गन पवाइन्ट पर लाखों की ज्वैलरी लूट के मामले को पुलिस ने हल कर लिया है. एक लंबी पुलिस ने जदोजहद के बाद दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. आरोपी संजू और रामगोपाल महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं. ये दोनों फरीदाबाद और राजगढ़ में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

ऐसे की चोरी
पुलिस उपाधीक्षक डॉ. रविंदर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कुछ समय पहले थाना सदर अंतर्गत आने वाली एक युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि चार बदमाश उनके घर मे घुस गए, जब वह और दूसरी महिलाएं अकेली थीं. सबसे पहले बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर रेप करने की कोशिश और अश्लील हरकतें की जिसका वीडियो उन्होंने शिकायतकर्ता के मोबाइल से बनाया और जाते वक्त मोबाइल भी दे गए. जाते जाते उन्होंने शिकायत अनुसार घर मे रखी 22 तोले सोने की ज्वैलरी भी गन प्वाइंट पर लूट कर चले गए. 

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में 2 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी! OTS को मिली मंजूरी

दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि शुरू में मामला कुछ फर्जी लगा, क्योंकि आरोपियों द्वारा अभद्रता करने का वीडियो शिकायतकर्ता के मोबाइल से बनाना और फिर जाते समय मोबाइल वापिस देना और कोई ठोस साक्ष्य न मिलने के अभाव में आरोपी खुले घूमते रहे. लगातार पुलिस टीमों द्वारा दबिश देने और साइंटिफिक जांच के आधार पर कल दो मुख्य आरोपियों संजू और रामगोपाल को गिरफ्तार किया गया है. अब कोर्ट में पेशकर इनसे रिमांड के दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल बरामद कर बाकी दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Input- Naveen

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}