trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02793312
Home >>दिल्ली/एनसीआर फरीदाबाद

Faridabad News: मौत या साजिश? दोस्तों संग पार्टी में गया था आकाश, सुबह बिस्तर से उठा ही नहीं

Faridabad Death or conspiracy Akash : फरीदाबाद के एनआईटी-2 इलाके में एक शांत और सरल युवक आकाश की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आकाश अपने कुछ पुराने दोस्तों और भतीजे के साथ पार्टी में गया था. अगली सुबह वह अपने कमरे में बेसुध पड़ा था. जब उससे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Faridabad News: मौत या साजिश? दोस्तों संग पार्टी में गया था आकाश, सुबह बिस्तर से उठा ही नहीं
Faridabad News: मौत या साजिश? दोस्तों संग पार्टी में गया था आकाश, सुबह बिस्तर से उठा ही नहीं
Zee News Desk|Updated: Jun 09, 2025, 03:03 PM IST
Share

Faridabad News: फरीदाबाद के एनआईटी-2 इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय आकाश की अचानक मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. आकाश के घरवालों के लिए यह मौत अब एक रहस्य बन गई है. क्या यह महज एक हादसा था या किसी गहरी साजिश का हिस्सा. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

परिवार के अनुसार शुक्रवार रात आकाश को उसके कुछ दोस्त और भतीजा एक पार्टी में लेकर गए थे. रात को वह घर लौटा और हमेशा की तरह खाना खाकर सो गया. लेकिन अगली सुबह जब काफी देर तक आकाश अपने बिस्तर से नहीं उठा, तो परिवार को चिंता हुई. दरवाजा खटखटाया गया और आवाजें दी गईं, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. दरवाजा तोड़कर देखा तो आकाश अचेत हालत में पड़ा था. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया. मां-पिता की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे और बहनें बेसुध हो गईं.

परिवार का आरोप है कि आकाश को उसके दोस्तों और भतीजे ने नशीला और जहरीला पदार्थ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उनका कहना है कि आकाश कभी नशा नहीं करता था और एक सीधा-सादा लड़का था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. आकाश के जाने से न सिर्फ उसका परिवार बल्कि मोहल्ले के लोग भी गहरे सदमे में हैं.

ये भी पढ़िए- हरियाणा के किस जिले में स्थित है चोरों की बावली?

Read More
{}{}