trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02794924
Home >>दिल्ली/एनसीआर फरीदाबाद

Faridabad News: फरीदाबाद के बीके अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट का खुलासा, 70 से ज्यादा सर्जरी, 3 मौतें

Fake Cardiologist: फरीदाबाद में बीके अस्पताल में एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा 70/80 लोगों की हार्ट सर्जरी की बात सामने आई है. डॉ. पंकज मोहन ने अपने हमनाम डॉक्टर के नाम का इस्तेमाल कर नौकरी प्राप्त की थी.

Advertisement
Faridabad News: फरीदाबाद के बीके अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट का खुलासा, 70 से ज्यादा सर्जरी, 3 मौतें
Akanchha Singh|Updated: Jun 10, 2025, 05:46 PM IST
Share

Faridabad News: फरीदाबाद से एक  मामला सामने आया है, जहां बीके अस्पताल में एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा 70/80 लोगों की हार्ट सर्जरी की गई है. वहीं आरोप है कि डॉ. पंकज मोहन ने अपने हमनाम डॉक्टर के नाम का दुरुपयोग कर नौकरी प्राप्त की थी. 3 मरीजों की मौत के बाद मामला प्रकाश में आया डॉक्टर पर धोखाधड़ी और फर्जी बिलिंग के भी आरोप हैं. फिलहाल इस मामले में डीसीपी NIT मकसूद अहमद ने बताया की पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है, जांच पूरी होने के बाद जो भी सबूत सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्या है पूरा मामला? 
राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद के इस अस्पताल में एक और किडनी गैंग जैसा मामला सामने आया है. बता दें कि इस अस्पताल के हॉर्ट सेंटर में फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट ने लगभग 70/80 लोगों की हार्ट सर्जरी कर डाली है. मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को हटा दिया है. इस डॉक्टर की पहचान डॉ. पंकज मोहन के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने हमनाम डॉक्टर के नाम का दुरुपयोग कर कॉर्डियोलॉजिस्ट की नौकरी पाई और सर्जरी करके लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया. हैरानी की बात तो यह है की न तो इसकी भनक फरीदाबाद सिविल सर्जन और बादशाह खान सिविल अस्पताल की PMO को नहीं लगी.

2018 में शुरू हुआ था हार्ट सेंटर
जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार का मेडिट्रीना हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध हुआ था. इस अनुबंध के तहत साल 2018 में बीके अस्पताल में PPP मोड पर हार्ट सेंटर शुरू किया गया था. इस सेंटर में पिछले साल जुलाई में डॉ. पंकज मोहन की नियुक्ति हुई थी. हालांकि उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद इसी साल फरवरी में उन्हें हटा भी दिया गया था. डॉ. पंकज पर BPL, आरक्षित श्रेणी और आयुष्मान भारत योजना के तहत भी फर्जी बिल लगाकर धोखाधड़ी का आरोप है. 

डॉक्टर का नहीं हुआ वैरिफिकेशन
बीके अस्पताल के हार्ट सेंटर में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर हरियाणा सरकार और मेडिट्रीना हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए अनुबंध में डॉक्टरों के वैरिफकेशन की बात कही गई थी. प्रावधान किया गया था कि इस अस्पताल में किसी भी डॉक्टर की नियुक्ति से पहले उसका प्रधान चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वैरिफिकेशन कराया जाएगा. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने एमबीबीएस डॉ. पंकज मोहन शर्मा की नियुक्ति कर ली और वैरिफकेशन नहीं कराया.

उचित कार्रवाई का दिया है आश्वासन
वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता संजय गुप्ता के अनुसार, उन्हें मेडिट्रिना हार्ट सेंटर में पंकज मोहन नाम के डॉक्टर के फर्जी होने की सूचना मिली, थी जिसने असली डॉक्टर पंकज मोहन के नाम का फायदा उठाकर अपने पंकज मोहन डॉक्टर होने के कागज लगाकर मेडिसिन हार्ट सेंटर में न केवल नौकरी प्राप्त की बल्कि 70 से 80 ऑपरेशन कर डाले. कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस मामले में उन्होंने अपने स्तर पर फर्जी डॉक्टर पंकज मोहन के साक्ष्य जुटाए साक्ष्य के सामने आने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत 3 नंबर पुलिस चौकी और फरीदाबाद के सिविल सर्जन को दी, लेकिन शिकायत मिलने के बाद भी न तो सिविल सर्जन की तरफ से और न ही पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई की गई. जिसकी शिकायत उन्होंने आज DSP एनआईटी को मिलकर दी है. डीसीपी ने उन्हें जल्द से जल्द जांच कर फर्जी डॉक्टर पंकज मोहन के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- हर्निया के ऑपरेशन में डॉक्टरों ने काट दी युवक की आंत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

की जाएगी उचित कानूनी कार्रवाई
वहीं इस मामले में बादशाह खान सिविल अस्पताल की पीएमओ सत्येंद्र वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें तीन नंबर पुलिस चौकी से जानकारी मिली थी. पुलिस ने उनसे डॉक्टर पंकज मोहन के कागज मुहैया कराने की मांग की थी. उनकी तरफ से पुलिस को कागज मुहैया करा दिए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले में DCP  एनआईटी मकसूद अहमद ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता संजय गुप्ता द्वारा बादशाह खान सिविल अस्पताल में चल रहे मेडिट्रिना ग्रुप के हार्ट सेंटर में फर्जी डॉक्टर पंकज मोहन द्वारा फर्जी कागजात पेश कर नौकरी प्राप्त करने और 70 से 80 सर्जरी कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने की शिकायत प्राप्त की, जिस पर पुलिस बारीकी से कागजों की जांच कर रही है. जांच के बाद जो भी निकल कर आएगा उसके हिसाब से उचित कानून कारवाई की जाएगी.

Input- NARENDER SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}