trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02819449
Home >>दिल्ली/एनसीआर फरीदाबाद

Faridabad News: नेहरू नगर में 8 हजार मकानों को खाली करने का नोटिस, इस कॉलोनी पर संकट

Faridabad News: फरीदाबाद में सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. प्रशासन का यह कदम उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो अवैध रूप से सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं. 
 

Advertisement
Faridabad News: नेहरू नगर में 8 हजार मकानों को खाली करने का नोटिस, इस कॉलोनी पर संकट
Zee Media Bureau|Updated: Jun 28, 2025, 05:16 PM IST
Share

Faridabad News: फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में स्थित पुनर्वास विभाग ने नेहरू कॉलोनी में 6 हजार एकड़ जमीन मेंलगभग 8 हजार मकानों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है. यह नोटिस नायब तहसीलदार विजय सिंह द्वारा जारी किया गया है, जिसमें कब्जाधारियों को 15 दिन के भीतर जगह खाली करने का आदेश दिया गया है. प्रशासन की इस सख्ती से कॉलोनी के निवासियों में हड़कंप मच गया है. 

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह जमीन पुनर्वास विभाग की संपत्ति है और विभिन्न लोगों ने अवैध रूप से इस पर कब्जा किया हुआ है. नायब तहसीलदार ने कहा कि अगर कब्जाधारी 15 दिन के भीतर अपना कब्जा नहीं छोड़ते हैं तो 10 जुलाई को प्रशासन द्वारा जबरन हटाया जाएगा. इस आदेश के बाद कॉलोनी के निवासियों में चिंता का माहौल बन गया है. 

शुक्रवार की शाम को नेहरू कॉलोनी के लोगों ने एकत्रित होकर सैनिक कॉलोनी-मस्जिद चौक को जाम कर दिया. इस जाम के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे लंबे समय से यहां रह रहे हैं और उन्हें हटाने से पहले सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पहली बार स्क्रीनिंग टेस्ट, 30 जून को होगी परीक्षा

प्रशासन ने पहले भी कब्जाधारियों को मौखिक रूप से चेतावनी दी थी, लेकिन ठोस प्रतिक्रिया न मिलने पर अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है. नायब तहसीलदार ने बताया कि यह जमीन सरकार की है और अवैध कब्जा विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहा है. इसके साथ ही, प्रशासन ने संकेत दिया है कि अगर विरोध जारी रहा तो पुलिस बल की मदद से कार्रवाई की जाएगी.

कॉलोनी के निवासियों ने प्रशासन की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है. उनका कहना है कि अगर उन्हें इस तरह से उजाड़ा गया तो वे अपने बच्चों और बुजुर्गों के साथ सड़कों पर आ जाएंगे. इस तरह की स्थिति से न केवल उन्हें बल्कि पूरे क्षेत्र को नुकसान होगा. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने काफी समझाया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और यातायात बहाल हो सका.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}