Faridabad News: फरीदाबाद के गांव भतौला स्थित Zepto कंपनी के स्टोर पर काम कर रहे डिलीवरी बॉय विकल सिंह (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना 29 जुलाई को उस समय हुई जब वह स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था, पूरी घटना स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
विकल सिंह गांव सदपुरा का रहने वाला था और पिछले एक साल से Zepto कंपनी के स्टोर पर डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत था. घटना के समय वह अपने साथियों के साथ स्टोर के बाहर बैठा हुआ था और एक साथी से बातचीत कर रहा था जैसे ही उसका साथी वहां से उठकर जाने लगा, उसी समय विकल सिंह अचानक कुर्सी से नीचे गिर पड़ा. साथियों ने उसे बेहोशी की हालत में उठाकर पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
विकल सिंह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं.एक 8 साल की और दूसरी 5 साल की. उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने कंपनी के स्टोर के बाहर हंगामा कर दिया. इसके बाद कंपनी की ओर से 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई, साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये दिए गए.
ये भी पढें- Rewari:पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति ने भी तोड़ा दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
खेड़ी पुल थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि कंपनी और मृतक के परिजनों के बीच 5 लाख रुपये का बीमा क्लेम देने पर सहमति बनी है. जब तक यह राशि परिवार को नहीं दी जाती, तब तक कंपनी मृतक की पत्नी को हर महीने 10 हजार रुपये गुजारे के लिए देगी.
इनपुट- नरेंद्र शर्मा