Faridabad News: हरिद्वार से शिव भक्त कांवड़ियों की वापसी शुरू हो चुकी है. ऐसे में कांवड़ियों की वापसी को लेकर फरीदाबाद जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए हैं. ऐसे में पुलिस तैयारी का जायजा लेने एक कांवड़ शिविर पर मौके पर पहुंचे. 23 जुलाई के सावन शिवरात्रि है और इस दिन शिव मंदिरों में जल चढ़ेंगा, इसको लेकर शिव भक्तों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कांवड़ शिवि र में डीसीपी जयवीर राठी ने बताया कि कांवड़ यात्रा रूट चैक किया है. कांवड़ियों के लिए बनाए गए शिविर का भी निरीक्षण किया है, जिससे कि आने वाले कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो. साथ ही पैदल और डाक कांवड़ियों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं. कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ आमजन को भी परेशानी न हो, इसके लिए यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही निर्देश अनुसार ट्रैफिक और लोकल थाना से पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं.
इसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि श्रद्धालुओं के आराम करने या रात्रि ठहराव के लिए नहर किनारे बाएं साइड में जगह-जगह पर शिव भक्तों व सामाजिक संगठनके द्वारा शिविर लगाए गए हैं. जिनमें जलपान, भोजन की व्यवस्था की गई है. पुलिस प्रशासन द्वारा इन शिविरों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और एंबुलेंस और सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: KFC इंदिरापुरम में परोसा जा रहा सिर्फ वेज खाना, सावन में किया गया ये बदलाव
कांवड़ यात्रियों और आमजन सुविधा व सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन, बेरिकेडिंग, ट्रैफिक मार्गदर्शन एवं पुलिस बल तैनात किया गया है.
वहीं शिविर में मौजूद एक शिव भक्त कांवड़िए ने बताया कि वह पलवल के एक गांव के रहने वाले हैं और पिछले कई साल से कांवड़ लेकर आ रहे हैं. इस बार भी वह हरिद्वार से कांवड़ लाए हैं. उत्तराखंड के मुकाबले उत्तर प्रदेश और फरीदाबाद, हरियाणा में बेहतर इंतजाम किए गए हैं. कावड़ियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की भी काफी अच्छी व्यवस्था है.
Input: Amit Chaudhary
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!