Faridabad News: बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर 45 की जनता इस समय पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है. पिछले 4-5 दिनों से लोगों को सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है. इस गंभीर समस्या का मुख्य कारण रेलवे पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन हैं. इन कनेक्शनों के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है, जिससे लोग मजबूरी में टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए न तो पार्षद फोन उठाते हैं और न ही विधायक उनकी सुनते हैं. इससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार उनकी समस्याओं का समाधान कब होगा. यह स्थिति निरंतर बनी हुई है. वार्ड नंबर 45 के पार्षद प्रतिनिधि मास्टर जयप्रकाश ने कहा कि उन्होंने भी विभागों को सूचित किया है. हालांकि, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि वह स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: झज्जर में सफाई कर्मचारियों ने उल्टे झाड़ू और काले झंडे लेकर किया विरोध प्रदर्शन
आज सुबह FMDA विभाग के जेई मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पीछे से लगभग 10 से 12 लाख लीटर पानी बूस्टर पर आ रहा है, लेकिन जनता तक नहीं पहुंच रहा, इसकी जांच की जा रही है. जयप्रकाश ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लोगों को पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी और जो भी अवैध कनेक्शन रेनिवेल पानी की लाइन में किए गए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता को पानी की समस्या से निजात मिले.
स्थानीय लोग अब इस समस्या के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि प्रशासन इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान करेगा. इस प्रकार, बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर 45 की जनता पानी की किल्लत से जल्द राहत की उम्मीद कर रही है.