trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02686555
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Farmer Protest: हिरासत में जगजीत डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर, 4 मई को फिर होगी बैठक

Kishan Andolan: चंडीगढ़ में बुधवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच 7वें दौर की वार्ता का आयोजन किया गया. बैठक के बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर से लौट रहे किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया. नेता जगजीत डल्लेवाल को संगरूर में डिटेन किया गया है

Advertisement
Jagjit Singh Dallewal, Sarban Singh Pandher
Jagjit Singh Dallewal, Sarban Singh Pandher
Akanchha Singh|Updated: Mar 19, 2025, 06:46 PM IST
Share

Farmer Protest News: चंडीगढ़ में बुधवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच 7वें दौर की वार्ता का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार भी कोई ठोस नतिजा नहीं निकला. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हुए. यह बैठक लगभग 4 घंटे तक चली. इसमें दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया.

जगजीत डल्लेवाल और  सरवण पंधेर को किया गया डिटेन
बैठक के बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर से लौट रहे किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई किसानों के लिए एक विवाद बन गई है. इसके अलावा आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को संगरूर में डिटेन किया गया है. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच हल्की धक्कामुक्की भी हुई. इसके बाद, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर को मोहाली में एयरपोर्ट रोड से हिरासत में लिया गया. वहीं किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा था कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार कहीं न कहीं धरना खत्म करवाने की योजना बना रही है. हालांकि, पंधेर ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक किसानों को MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती वह अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- Sunita Williams की वापसी पर कल्पना चावला के स्कूल में जश्न,फिर भी आंखें क्यों है नम

4 मई को एक और बैठक 
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के बाद मीडिया के सामने कहा कि सरकार ने किसानों को यह स्पष्ट किया कि वह धरना खत्म करने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा MSP से संबंधित जो लिस्ट सरकार के पास भेजी गई है, उसमें कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन पर विचार और चर्चा करने की आवश्यकता है. इन मुद्दों को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार सभी संबंधित मंत्रालयों के साथ विचार-विमर्श करना चाहती है.यह समय ले सकता है. चौहान ने आगे कहा कि किसान नेताओं के साथ बात के लिए अगले महीने 4 मई को एक और बैठक करने पर सहमति बनी है.

Read More
{}{}