Farmers Protest Update: किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर कल पंजाब के एक युवा किसान की गोली लगने से मौत के मामले की हाईकोर्ट पहुंचा. कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है. इस याचिका पर जल्द सुनवाई करने का हाईकोर्ट से आग्रह किया गया है.
बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच के सामने इस याचिका पर सुनवाई किए जाने की आज मांग की गई. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि किसान आंदोलन को लेकर हाईकोर्ट में पहले से दो PIL पर सुनवाई चल रही है, इस याचिका पर इन्हीं PIL के साथ 29 फरवरी को सुनवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Farmers News: कुरुक्षेत्र में चक्का जाम, रोड पर गाड़ी खड़ी कर बीच रास्ते बैठे किसान
इस मांग को लेकर एडवोकेट हरिंदर सिंह ईशर ने यह अर्जी दायर की और कहा कि कल खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई हैं. ये बड़ा ही गंभीर मामला है, इसलिए इसकी जांच हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज द्वारा करवाई जाए और साथ ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पैलट गन का इस्तेमाल कर रही है. उसका रिकॉर्ड भी हरियाणा सरकार से मांगा जाए.
बता दें कि कल हरियाणा-पंजाब के दाता सिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले, प्लास्टिक की गोलियां और वाटर कैनन का प्रयोग किया. जिसके चलते खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के एक युवा किसान शुभकरण की मौत हो गई है. इस दौरान पुलिस के 2 जवान घायल हो गए है. जिसके चलते यह मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा, जिसको लेकर 29 फरवरी को सुनवाई की जाएगी.
INPUT: VIJAY RANA