trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02560900
Home >>Delhi-NCR-Haryana

हमारा लक्ष्य सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करना, किसान मार्च पर बोले किसान

Farmers Protest: किसानों ने आर पार की लड़ाई की बात करते हुए कहा कि वे अपनी आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे. उनका लक्ष्य सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करना है. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में किसान ढिगावा रोड़ पर एकत्रित हुए. 

Advertisement
हमारा लक्ष्य सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करना, किसान मार्च पर बोले किसान
Deepak Yadav|Updated: Dec 16, 2024, 05:04 PM IST
Share

Farmer Protest: सोमवार को चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा कस्बे में विभिन्न किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस मार्च में किसानों ने एमएसपी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं, तो उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

आखिरी सांस तक करेंगे संघर्ष
किसानों ने आर पार की लड़ाई की बात करते हुए कहा कि वे अपनी आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे. उनका लक्ष्य सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करना है. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में किसान ढिगावा रोड़ पर एकत्रित हुए. 

मांगों पर चर्चा  
किसानों ने एमएसपी और अन्य लंबित मांगों पर विचार-विमर्श किया. इसके बाद, उन्होंने लोहारू रोड़, क्रांतिकारी चौक और जुई रोड़ होते हुए एसडीएम कार्यालय तक ट्रैक्टर मार्च निकाला और वहां एक ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें:   कॉलेज जाते समय मनचले करते हैं परेशान,समाधान शिविर में छात्रा ने की सुरक्षा की मांग

सरकार के प्रति रोष
इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी मांगों पर शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की. भाकियू जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि सरकार ने पूर्व में एमएसपी गारंटी कानून लागू करने का वादा किया था, लेकिन अब वह इसे पूरा नहीं कर रही है. 

किसानों का संघर्ष जारी 
भांडवा ने चेतावनी दी कि यदि दिल्ली जा रहे किसानों के साथ कुछ अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सांस चलेगी, वे संघर्ष करते रहेंगे और किसानों की मांगों को मनवाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
Input: Pushpender Kumar

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}