trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02820234
Home >>दिल्ली/एनसीआर फतेहाबाद

Haryana News: सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, ग्रामीणों ने की विजिलेंस जांच की मांग

Haryana News: फतेहाबाद के ग्रामीणों ने रतिया से अलीका तक बन रही सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिना कंक्रीट बिछाए ही मिट्टी पर निर्माण हो रहा है. लोगों ने सोशल मीडिया पर सीएम से शिकायत कर विजिलेंस जांच और कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
Haryana News: सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, ग्रामीणों ने की विजिलेंस जांच की मांग
Haryana News: सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, ग्रामीणों ने की विजिलेंस जांच की मांग
Zee News Desk|Updated: Jun 29, 2025, 01:40 PM IST
Share

Fatehabad News: फतेहाबाद के ग्रामीणों ने रतिया से अलीका तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण में घटिया और कमजोर सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. गांव लालवास के लोगों ने इस बारे में अपनी शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से भेजी है.

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण में नियमों का पालन नहीं किया है. सड़क पर बिना कंक्रीट की परत डाले सीधे मिट्टी पर ही निर्माण सामग्री बिछा दी गई है. इसके कारण सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि बजरी, तारकोल और अन्य आवश्यक निर्माण सामग्री या तो नाम मात्र की डाली गई है या बहुत ही घटिया क्वालिटी की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर कुछ ही समय में गड्ढे बनने लगे हैं और सामग्री उखड़ने लगी है. इससे यह साफ हो गया है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है. ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब सरकार लाखों रुपये खर्च करके सड़क बनवा रही है, तो ऐसी घटिया गुणवत्ता कैसे बर्दाश्त की जा सकती है.

इस मामले में अधिकारियों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण स्थल पर न तो किसी अधिकारी की निगरानी दिखी और न ही किसी ने गुणवत्ता की जांच की. इससे संदेह होता है कि ठेकेदार को अधिकारियों का मौन समर्थन मिल रहा है. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की विजिलेंस जांच की मांग की है. उन्होंने ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है. लोगों का कहना है कि जब तक ऐसे मामलों में सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ती रहेंगी. ग्रामीणों की मांग है कि जांच जल्द से जल्द शुरू हो और दोषियों को सजा मिले, ताकि भविष्य में कोई भी ठेकेदार या अधिकारी इस तरह की लापरवाही न करे.

इनपुट: अजय मेहता

ये भी पढ़िए - Quiz Q&A: दिल्ली के किस किले में लिखा जाता है जिन्नों को चिट्ठी?

Read More
{}{}