Bhiwani News: सिटी रेलवे स्टेशन स्थित संत कबीर कॉलोनी के लोग बीते दो माह से लो वोल्टेज की बिजली सप्लाई से परेशान हैं. समस्या का समाधान न होने पर क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बीटीएम चौक स्थित बिजली कार्यालय में जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है लगभग दो माह से क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई है. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद जब कर्मचारी वहां पहुचते हैं तो बिजली मीटर में लाइट देखकर वापस चले जाते हैं, जबकि काफी समय से इलाके लो वोल्टेज होने के कारण लोग समस्या का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की तरफ़ से जो कर्मचारी आते है वो भी दुर्व्यवहार करते है। इसी समस्या को लेकर आज बिजली कार्यालय में XEN संदीप दलाल को ज्ञापन के माध्यम से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत भी की गई है.
बिजली विभाग के XEN ने बताया कि फिलहाल इलाके की बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी है. एक हफ्ते के अंदर थ्री फेस केबल लाइन डालकर बिजली आपूर्ति नियमित रूप से चालू कर दी जाएगी. इसके अलावा कर्मचारियों के दुर्व्यवहार को लेकर संबंधित कर्मचारी से जवाब तलब किया जाएगा.
पार्षदों ने जड़ा रतिया नगर पालिका कार्यालय में ताला
इधर फतेहाबाद में पिछले 3 दिनों से धरने पर बैठे पार्षदों ने रतिया नगर पालिका कार्यालय में ताला जड़ दिया. पार्षदों ने शहर के वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव सहित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. रतिया के विधायक जरनैल सिंह भी अब पार्षदों के समर्थन में आ खड़े हुए हैं. उनका कहना है कि रतिया नगर पालिका को लेकर पार्षदों के आरोप सही हैं, सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए.
जरनैल सिंह ने कहा नगर पालिका भ्रस्टाचार का अड्डा बन चुका है. पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. रतिया इलाके में विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है. ग्रांट नही जारी की जा रही है. सरकार को इस मामले जांच करवानी चाहिए। इस दौरान किसान संगठन से जुड़े मनदीप नथवान भी धरनास्थल पर पहुंचे और नगरपालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
फतेहाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर का हल्लाबोल
फतेहाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोल दिया. उन्होंने लघु सचिवालय पहुंचकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि सरकार संसाधनों के बिना उनसे काम करवाना चाहती है, जो संभव नही है. लाभर्थियों को लाभ पहुंचाने से पूर्व उनकी फेस कैप्चरिंग करनी होती है मगर सरकार ने उन्हें 3जी टेक्नोलॉजी का फोन दे रखा है, जिससे फेस कैप्चर करना मुमकिन नहीं है. आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन जिला प्रधान सुनीता ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन नहीं है मगर उनसे टीएसआर भरने का दबाव बनाया जाता है, जोकि सरासर गलत है.वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.