trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02803283
Home >>दिल्ली/एनसीआर फतेहाबाद

Haryana News: फतेहाबाद में बिजली निगम कार्यालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन

किसानों ने बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर बिजली निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने बताया कि उनकी शिकायतें कई दिनों तक एक टेबल से दूसरी टेबल पर भटकती रहती हैं. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों का रवैया टरकाने वाला होता है. किसानों का कहना है कि जब धान की बिजाई का समय है, तब उन्हें बिजली की आवश्यकता है.

Advertisement
Haryana News: फतेहाबाद में बिजली निगम कार्यालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन
Deepak Yadav|Updated: Jun 16, 2025, 05:10 PM IST
Share

Haryana News: किसानों ने बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर बिजली निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति के बैनर तले यह धरना कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के सामने दिया गया. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि बिजली निगम के अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते. 

बिजली न आने से परेशान किसान 
किसानों ने बताया कि उनकी शिकायतें कई दिनों तक एक टेबल से दूसरी टेबल पर भटकती रहती हैं. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों का रवैया टरकाने वाला होता है. किसानों का कहना है कि जब धान की बिजाई का समय है, तब उन्हें बिजली की आवश्यकता है. किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि यदि किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिली, तो उनकी बिजाई प्रभावित हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस समय किसानों को बिजली की आवश्यकता सबसे ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें: Sheetal Murdercase: हरियाणवी मॉडल शीतल का पति से चला रहा था विवाद, हिरासत में आरोपी

किसानों ने निगम के खिलाफ की नारेबाजी
धरने के दौरान कार्यकारी अभियंता मौके पर पहुंचे और किसानों के ज्ञापन लिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. इस बीच, किसानों ने भी अपनी समस्याओं को सुनाने का मौका पाया. किसानों ने निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते. किसानों ने उम्मीद जताई है कि कार्यकारी अभियंता के निर्देशों के बाद उनकी समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे आगे भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}