Fatehabad News: CET परीक्षाओं को शांतिपूर्वक और बेदाग संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियो में लगा हुआ है. फतेहाबाद डीसी अधिकारियों के साथ मेराथन बैठकें कर यह सुनिश्चित करने जुटी है कि परीक्षाओं में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. परीक्षाओं के दोनों दिन यानि 26 और 27 जुलाई को करीब 40 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने जिला मुख्यालय पर पहुंचने का अनुमान है, जिनके लिए 31 स्थानों पर 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इस समय शुरू होगी बस सेवा
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शटल बस सर्विस भी लगाई गई है, जो पुलिस लाइन से बच्चों को लेकर उनके परीक्षा केंद्र तक छोड़ेगी और परीक्षा की समाप्ति के बाद वापिस पुलिस लाइन और बस स्टैंड लाएगी. वहीं जिले बाहर परीक्षा देने जाने वालों परीक्षार्थियों के लिए भी जिले में 5 स्थानों पर बसों का बेड़ा तैनात रहेगा, जोकि 26 जुलाई को सुबह सवेरे ही सर्विस शुरू कर देगा. फतेहाबाद डीसी मनदीप कौर ने बताया कि परीक्षाओं को शांतिपूर्वक और नकल रहित करवाने के लिए तमाम पुख्त प्रबंध किए जा रहे हैं.
जांच के बाद ही परीक्षार्थी अंदर जा पाएंगे
बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जांच के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में जा पाएंगे. परीक्षार्थियों का समय खराब न हो इसके लिए पर्याप्त बॉयोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया प्रत्येक सेंटर पर सुरक्षाबलों के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त रहेंगे. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जो परीक्षा देने आने वाले बच्चों की मदद करेगा. इसके अलावा सेंटर के अंदर CCTV से नजर रखी जाएगी भी जैमर लगाए जाएंगे. DC ने बताया कि परीक्षाओं के बाद देरी होने की स्थिति में अगर कोई रात को रुकना चाहेगा तो उसके लिए भी धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है. वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि परीक्षाओं के मद्देनजर 800 से अधिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जो प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगी.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी, मंडोला में जमीन समेत घर का सपना होगा पूरा
जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस जगह जगह तैनात रहेगी
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ जिले में ट्रैफिक व्यवस्था और जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस जगह जगह तैनात रहेगी. SP ने बताया कि परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिसके अनुसार परीक्षा केंद्रों के बाहर लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास की दुकाने, फोटोस्टेट की दुकान, वाईफाई जोन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसके लिए परीक्षाओं के दौरान सभी कोचिंग सेन्टर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबंध किए गए हैं, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी न हो अगर फिर भी किसी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी होती है तो पुलिस कर्मी, डायल 112 की टीम को हर समय मदद के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वह अपने साथ ऐसा कोई सामान न लाएं, जिसे परीक्षा केंद्र में ले जाने की मनाही हो.
Input- Ajay Mehta
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!