trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02826832
Home >>दिल्ली/एनसीआर फतेहाबाद

Fatehabad News: घग्घर नदी पर बढ़ा खतरा, फतेहाबाद प्रशासन अलर्ट, DC ने संभाली कमान

Haryana News: घग्घर नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. चांदपुरा सायफन पर पानी का बहाव घटा है, जिससे फिलहाल राहत की स्थिति है. बाढ़ की विभीषिका से जूझ चुका फतेहाबाद प्रशासन इस बार किसी भी प्रकार के रिस्क लेने के मूड में नहीं है.

Advertisement
Fatehabad News: घग्घर नदी पर बढ़ा खतरा, फतेहाबाद प्रशासन अलर्ट, DC ने संभाली कमान
Zee Media Bureau|Updated: Jul 05, 2025, 12:02 PM IST
Share

Fatehbad News: हरियाणा में घग्घर नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिला उपायुक्त (DC) ने बुधवार को बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया और आश्वस्त किया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. चांदपुरा सायफन पर पानी का बहाव घटा है, जिससे फिलहाल राहत की स्थिति है. बावजूद इसके प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी जरूरी इंतजाम तेज कर दिए हैं. DC ने स्पष्ट किया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को पहले से अलर्ट किया गया है.

फतेहाबाद प्रशाशन नहीं ले रहे रिस्क
बाढ़ की विभीषिका से जूझ चुका फतेहाबाद प्रशासन इस बार किसी भी प्रकार के रिस्क लेने के मूड में नहीं है. घग्घर नदी में संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुट गया है. फतेहाबाद DC मनदीप कौर ने आज जिले के टोहाना और जाखल क्षेत्र का दौरा किया. यहां से बह रही घग्घर नदी पर बने चांदपुरा साईफन और घग्घर नदी का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना अनुमति के अपना स्टेशन नहीं छोड़ेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि अभी बाढ़ की कोई संभावना नहीं है, कल तुलना में आज चांदपुरा साईफन पर पानी का लेवल कम हुआ है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा 2025 के मानसून सीजन में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इसलिए प्रशासन संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. 

ये भी पढ़ें- कैथल में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर हमला, JCB और सरकारी गाड़ियों पर बरसे पत्थर

जलप्रवाह तेज हो सकता है
2023 में आई बाढ़ से जो नुकसान हुआ. अगर इस बार भी बाढ़ आती है तो समय से पूर्व प्रबंध कर उस नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि नदी के किनारे बने तटबंधों को मजबूत करने और 2023 में बाढ़ प्रभावित हुए गांवों में बाढ़ से निपटने के लिए मिट्टी से भरे बैग तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नदी क्षेत्र, तटबंधों के आसपास न जाएं और अनावश्यक गतिविधियां न करें. उन्होंने कहा कि चांदपुर और रंगाई जैसे क्षेत्र बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील हैं, जहां किसी भी समय जलप्रवाह तेज हो सकता है. ऐसी स्थिति में नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.

 उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन सतर्क है और किसी भी आपात सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के SDM के साथ समन्वय बनाए रखें और नियमित रूप से स्थिति की जानकारी साझा करें. उन्होंने यह भी साफ किया कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के अपने कार्यस्थल (स्टेशन) को नहीं छोड़ेगा.

Input- Ajay Mehta

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}