trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02842945
Home >>दिल्ली/एनसीआर फतेहाबाद

Fatehabad News: रतिया में फूटा पार्षदों का गुस्सा, 18 जुलाई को नगर पालिका पर तालेबंदी का ऐलान

Haryana News: नगर पालिका में चल रही अनियमितताओं और विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर पार्षदों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं बाहर धरने पर बैठे पार्षदों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी की गई तो, वह 18 जुलाई को नगर पालिका कार्यालय पर तालेबंदी करेंगे.

Advertisement
Fatehabad News: रतिया में फूटा पार्षदों का गुस्सा, 18 जुलाई को नगर पालिका पर तालेबंदी का ऐलान
Zee Media Bureau|Updated: Jul 16, 2025, 07:10 PM IST
Share

Fatehabad News: रतिया नगर पालिका में चल रही अनियमितताओं और विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर पार्षदों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. नगर पालिका के बाहर धरने पर बैठे पार्षदों ने अब बड़ा ऐलान किया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वह 18 जुलाई को नगर पालिका कार्यालय पर तालेबंदी करेंगे.

भेदभाव का आरोप
धरना दे रहे पार्षदों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नगर में विकास कार्यों के लिए जारी फंड के वितरण में भेदभाव किया जा रहा है. कुछ वार्डों में बार-बार विकास काम किए जा रहे हैं, जबकि बाकी इलाकों को नजरअंदाज किया जा रहा है. आरोप लगाया गया कि एक ही काम के दो-दो बार बिल पास किए जा रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है. पार्षदों ने यह भी दावा किया कि पीएम आवास योजना के तहत जिन लोगों को लाभ मिलना था, उन्हें अब तक कोई सहायता नहीं मिली है. पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित हैं और शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा पर खुली सड़कें, नमाज के लिए बंद? उठे दोहरे कानून के सवाल

जनता से समर्थन की रणनीति
पार्षदों ने दो टूक कहा कि अगर प्रशासन और शासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वह जन आंदोलन के रास्ते पर जाएंगे. इसके तहत वह आने वाले दो दिनों तक रतिया के अलग-अलग वार्डों में जाकर जनसमर्थन जुटाएंगे और लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे. उन्होंने बताया कि जनता को पूरी स्थिति से अवगत करवाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आंदोलन का हिस्सा बन सकें. धरने पर बैठे पार्षदों ने एक स्वर में घोषणा की कि 18 जुलाई को नगर पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की जाएगी. इसके जरिए वे अपनी आवाज को और बुलंद करना चाहते हैं, ताकि शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जा सके. फिलहाल नगर पालिका प्रशासन की ओर से इन आरोपों और तालेबंदी की चेतावनी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इस घटनाक्रम को गंभीरता से लिया जा रहा है.

Input- Ajay Mehta

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}